शिक्षा मित्रों के मानदेय भुगतान को 5 करोड़ 15 लाख की धनराशि अवमुक्त किए जाने की संस्तुति दी
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिक्षा मित्रों के वेतन के रूप में दिए जाने वाले मानदेय के भुगतान हेतु 5 करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त किए जाने की संस्तुति प्रदान की है। इससे शिक्षा मित्रों के वेतन का भुगतान समय पर हो सकेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने सहकारिता विभाग के अंतर्गत केंद्रीय क्षेत्रक एकीकृत कृषि सहकारिता परियोजना के संचालन के लिए कुल 35 पदों का आउटसोर्स के आधार पर परियोजना संचालन के लिए अनुमोदन दिया है, ये सभी पद आउटसोर्स एजेंसी के जरिए भरे जाएंगे। 28 फरवरी 2021 तक या परियोजना की समाप्ति तक ये पद बने रहेंगे।
38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के परिपेक्ष्य में विशेष प्रशिक्षण शिविर की कार्य योजना बनाने के लिए दो करोड़ की धनराशि के प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने मंजूरी दी है।