खबरदार: स्वाइन फ्लू ने उत्तराखंड में दी दस्तक, हरिद्वार जनपद में हुई पहली मौत, अलर्ट - Mukhyadhara

खबरदार: स्वाइन फ्लू ने उत्तराखंड में दी दस्तक, हरिद्वार जनपद में हुई पहली मौत, अलर्ट

admin
swine flue

हरिद्वार। उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। इसकी शुरुआत हरिद्वार से हो चुकी है, जहां की एक महिला को अस्पताल में जान गंवानी पड़ी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
हरिद्वार जनपद लंढौरा की एक महिला को पिछले दिनों जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सीएमओ के अनुसार करीब दो सप्ताह बाद गत दो फरवरी को उसकी मौत हो गई। जांच के बाद उसकी मौत स्वाइन फ्लू से होने की बात सामने आई है।
हरिद्वार जनपद का ही एक अन्य मरीज भी अस्पताल में भर्ती था। जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बताते चलें कि गत वर्ष स्वाइन फ्लू से प्रदेशवासियों को काफी जूझना पड़ा था। पिछले हालातों को मद्देनजर रखते हुए यदि समय पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जाएं तो इस भयानक बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकता है।

Next Post

उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर लगी मुहर

शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। एक नजर में:- 1. उत्तराखंड में भारत सरकार के द्वारा साइंस सिटी में सलाहकार पद […]
Trivendra Singh Rawat

यह भी पढ़े