द्वारीखाल। ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में महिला मंगल दलों के तरह-तरह के रंग देखने को मिले। इस अवसर पर आयोजित शॉ श्रृंगार प्रतियोगिता को महिला मंगल दल किनसुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 125 टीमों को पछाड़ते हुए विजय हासिल की है। प्रथम स्थान पर किनसुर की टीम को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने प्रथम बार द्वारीखाल में एक मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऋतु खंडूड़ी भूषण, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, समस्त ग्राम प्रधान समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
होली मिलन के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि विकास के बीच में कोई भी वाद नहीं आना चाहिए। कोई किसी भी दल से ताल्लुक रखता हो, किंतु जब बात विकास की आती हो, तो सारे मतभेद भुलाकर सभी दलों को एकजुट होकर एक साथ खड़ा होना चाहिए, तभी क्षेत्र का विकास संभव है। उन्होंने संकल्प जताया कि विकास के मुद्दे पर वह सदैव क्षेत्र की जनता के साथ हैं।
यूं तो होली मिलन समारोह प्रसिद्ध लोक गायिका संगीत ढौंडियाल व अमित सागर के नाम रहा, लेकिन इस अवसर पर आयोजित शॉ श्रृंगार प्रतियोगिता कार्यक्रम के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इस प्रतियोगिता में पूरे द्वारीखाल विकासखंड की 97 ग्राम पंचायतों से 125 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पारंपरिक वेशभूषा का प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता को महिला मंगल किनसुर ग्रामसभा की टीम ने जीत लिया। प्रथम स्थान पर आने पर किनसुर को 11 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा द्वितीय स्थान पर अमोल्डू छोटा, जौली, कांडा, वकलोड़ी, चौंरा, खजरी, लंगूरी, ग्वीन छोटा, पौढा, सोलिया की टीम दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा धारी, गूम, मस्ट 2, पटली, गहड़, वैरगांव, मथगांव, मलेथा, ग्वीन बड़ा, पाली, कंदरोड़ा, वरची, गूमखाल बी एवं मस्ट तीसरे स्थान पर रहे।
इस संबंध में ग्राम प्रधान किनसुर दीपचन्द शाह कहते हैं कि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा का यह महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है। यह उनका अपनी पारंपरिक रीति-रिवाज एवं वेशभूषा को संरक्षित करने का प्रयास है। ग्राम प्रधान ने उम्मीद जताई है कि श्री राणा आगे भी महिलाओं की समस्याओं व उन्हें सम्मान देने को लेकर इसी प्रकार सक्रिय रहेंगे। उन्होंने समस्त ग्रामसभा व क्षेत्रवासियों को किनसुर को यह सम्मान मिलने पर बधाई दी है।
सामाजिक कार्यकर्ता बीरेंद्र सिंह रावत ने भी उनकी ग्रामसभा को मिले इस सम्मान पर खुशी जाहिर की है।