Header banner

48 घण्टों में जनपद में भारी वर्षा की चेतावनी

admin

पौड़ी। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल ने भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र देहरादून द्वारा आज प्रातः 10ः00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमानुसार आज सांय/रात्रि से अगले 48 घण्टों में जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की। साथ ही कुछ स्थानों पर बादल फटना स्पुटन, बज्रपात होने की घटनायें होने से आम जन जीवन प्रभावित हो सकता है।
जिलाधिकारी ने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्येनजर जनपद के अन्तर्गत अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियन्त्रण बरतने को कहा। उन्होंने आम जन मानस को वर्षात के दौरान नदी, नाले एवं तटीय क्षेत्र में न जाने को कहा। साथ ही भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ जन सामान्य भी किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा से संबंधित घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल दैवीय आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष संख्या 01368-221840 तथा मो.नं. 9412082535 एवं 9410366707 पर अवगत करायें। जनपद/तहसील स्तर पर आई.आर.एस. प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगें। किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में संबंधित विभागों द्वारा अवरूद्ध मोटर मार्ग को तत्काल यातायात हेतु खुलवाया जाये। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक/ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बने रहंेगे। समस्त चैकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस हाई अलर्ट एवं क्रियाशील अवस्था में रहेंगे, किसी भी अधिकारी का फोन/मोबाइल स्विच आॅफ न हो, विद्यालयों में सावधानी/ सुरक्षा बरती जाय। साथ ही उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति में फंसे व्यक्तियों हेतु खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाय। असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाय। नगर व कसबाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाय।

Next Post

कांग्रेस ने राज्य सरकार के जीरो टोलरेंस पर उठाया सवाल

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने राज्य सरकार के जीरो टोलरेंस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार भ्रस्टाचारियों को संरक्षण देने का काम कर रही है कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सचिवालय में आज हुई कैबिनेट में बिभिन्न घोटालों के […]
jpg.jpeg

यह भी पढ़े