हरिद्वार। एक ओर जहां लॉकडाउन करके मानव जाति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं कुछ लोग तरह-तरह के तरकीब निकालकर लोगों व समाज को संकट में डालने की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार में सामने आया, जहां एंबुलेंस की आड़ में सवारियां ढोने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने भी इस पर देरी न करते हुए वाहन को सीज कर दिया।
हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान कोर कॉलेज के पास से एक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए बैरियर से निकल रही थी, जिसमें काफी सवारी बैठी दिखाई देने पर पुलिस द्वारा एंबुलेंस को रोककर चेक किया गया तो उक्त एंबुलेंस चालक सकपका गया व कोई जवाब नहीं दे पाया। जिसके द्वारा एंबुलेंस में पांच सवारी बैठायी गयी थी।
उक्त एंबुलेंस में बुलंदशहर के निवासी थे तथा वाहन चालक द्वारा एंबुलेंस में सवारी ढोने का कार्य किया जा रहा था। जिसको तत्काल सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। वाहन चालक समरूददीन पुत्र नसरुद्दीन निवासी वाजिदपुर थाना देहात जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का निवासी था।