Header banner

होम क्वॉरेंटाइन का पालन न करने वालों पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही

admin
IMG 20200401 WA0036

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

जिला मजिस्ट्रेट डॉ आशीष चौहान के निर्देश के क्रम में प्रशिक्षु आईएएस/ उप जिलाधिकारी पुरोला मनीष कुमार द्वारा होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं करने वालों पर बड़ी कार्यवाही

बीते दिन उपजिलाधिकारी पुरोला मनीष कुमार ने सुदूरवर्ती तहसील मोरी का भ्रमण किया। उप जिलाधिकारी ने तहसील मोरी के अंतर्गत जखोल, सांकरी, कोटगांव, खरसाड़ी,विगणाधार आदि ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण किया। विभिन्न प्रांतों एवं जनपद से आए व्यक्तियों जिन्हें होम क्वारेन्टीन में रखा गया था, उनमें से 8 व्यक्तियों के द्वारा शासनादेश तथा कोरोना के दृष्टिगत जारी गाइडलाइनों का उल्लंघन किया गया तथा इनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की गई।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि मूर्ति सिंह पुत्र जीत सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र चतर सिंह,कमलेश पुत्र ठाकुर सिंह, निवासी जखोल के द्वारा होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188, 269, 270 के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं सूरज राणा, अरुण रावत निवासी खरसाड़ी, को लॉक डाउन के दौरान वाहन चलाते हुए पाए जाने पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अंतर्गत मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में चालान किया गया है।
विनोद पुत्र जगमोहन सिंह रावत निवासी नेटवाड़ हाल निवास विगणाधार की दुकान लॉक डाउन के दौरान खुली पाए जाने पर इनके विरूद्ध भी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 में चालान किया गया है। हरेंद्र चौधरी निवासी जनपद चमोली ग्राम नौटीगांव अपने ससुराल खरसाड़ी आने पर क्वॉरेंटाइन हेतु निर्देशित किया गया था किंतु यह व्यक्ति बिना परमिशन व बग़ैर सूचना दिए देहरादून चला गया। इनके विरुद्ध भी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अंतर्गत चालान किया गया है। इसके अतिरिक्त वन क्षेत्राधिकारी सूपिन रेंज ज्वाला प्रसाद लॉक डाउन के दौरान बिना परमिशन के कैंपर वाहन ले जाते हुए पाया गया, जिसे तत्काल प्रभाव से सीज किया गया है।

उप जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुये कहा कि जिन गांवों में बाहरी राज्यों एवं शहरों से लोग अपने गाँव आए हुए है वे लोग होम-क्वॉरंटीन में रहें तथा होम क्वारेन्टीन के नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

Next Post

तबलीगी जमात ने फुलाई पूरे देश की सांसें। अब तक 180 लोग कोरोना संक्रमित। पुलिस की बनी चकरघिन्नी

मुख्यधारा ब्यूरो देहरादून। निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होकर गुपचुप तरीके से अपने-अपने राज्यों में अपने घरों को लौट चुके जमातियों ने पूरे देशभर की सांसें फुला दी है। अब तक जमात में शामिल होने वाले विभिन्न राज्यों […]
20200401 215640

यह भी पढ़े