Header banner

video: मतदान स्थल पर विस. अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल(Prrmchand agrawal) ने निकाली पुलिसकर्मी पर भड़ास

admin
Screenshot 20220214 195802 Samsung Internet

मुख्यधारा/ऋषिकेश

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। इस दौरान दिनभर विभिन्न जगहों से अलग-अलग नजारे देखने को मिले। ऐसे ही ऋषिकेश में एक पोलिंग बूथ पर पुलिस कर्मी के साथ विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल (Prrmchand agrawal) की तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान अग्रवाल ने पुलिसकर्मी पर जमकर भड़ास उतारी। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है

video

भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल (Prrmchand agrawal) ऋषिकेश के नाभा हाउस मायाकुंड के मतदान स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें बताया गया कि कमरे में अंधेरा होने के कारण दिक्कत हो रही है। इस पर प्रेमचंद अग्रवाल ने वहां तैनात कर्मचारियों से बात की, लेकिन इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं पहनना हुआ था। जिस पर वहां खड़े एक पुलिसकर्मी ने उन्हें मास्क पहनने का आग्रह किया। बस फिर क्या था, इतना कहते ही प्रेमचंद अग्रवाल (Prrmchand agrawal) पुलिसकर्मी पर भड़क गए। उन्होंने पुलिसकर्मी को स्वयं की सुरक्षा करने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि मैं मास्क नहीं पहनता, जो करना है कर लो। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने तीन-तीन वैक्सीन लगा रखी है।

सवाल यह है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जहां एक ओर दस्ताने पहनाकर और मतदाता का टेंपरेचर सामान्य पाए जाने के बाद ही मतदान करने के लिए भेजा गया, वहीं विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने मास्क न पहनकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के साथ ही पुलिसकर्मी को हड़कान भी लगा दी!

बहरहाल, पुलिस कर्मी मतदान संपन्न होने के बाद इसी उधेड़बुन में होगा कि आखिर उसकी गलती क्या थी!

Next Post

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: उत्तराखंड में 62.5% मतदान। पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी होंगे सीटवार आंकड़े

मुख्यधारा/देहरादून  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 14 फरवरी, 2022 को राज्य की सभी 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11,697 मतदेय स्थलों, पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार […]
FB IMG 1644850369234

यह भी पढ़े