Header banner

बड़ी खबर: निशंक (Nishank) को क्यों आया दिल्ली हाईकमान से बुलावा!

admin
images 89
मुख्यधारा/देहरादून 
आज सुबह प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सूत्रों से खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक (ramesh pokhariyal nishank) को दिल्ली बुलाया है। जिसके बाद निशंक भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
दिल्ली हाईकमान से अचानक आए इस फरमान के बाद प्रदेशभर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि उत्तराखंड में संपन्न हुए चुनाव की रिपोर्ट को हाईकमान निशंक से बारीकी से जानना चाहता है।
वहीं चर्चाएं इस बात की भी चल रही हैं कि निशंक को संभवतः कोई बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी तो नहीं चल रही है! हालांकि केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान उनके स्वास्थ्य समस्या के चलते उन्हें मंत्री पद से मुक्त कर दिया गया था। हालांकि फिलहाल वह स्वस्थ हैं। ऐसे में हाईकमान द्वारा उन्हें किसी नए दायित्व दिए जाने की तैयारी से भी इनकार नहीं किया जा सकता!
बहरहाल, प्रदेशवासियों की नजर निशंक (ramesh pokhariyal nishank) पर इसलिए टिकी हुई हैं कि आखिर हाईकमान ने अचानक उन्हें दिल्ली दरबार में क्यों बुलाया!
Next Post

संयुक्त मोर्चा(NOPRUF) आज टि्वटर(twitter) पर चलाएगा "हैशटैग रिस्टोर ओपीएस लाइक राजस्थान" महाअभियान : डॉ० पसबोला

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF), उत्तराखंड की आनलाइन गूगल मीट आयोजित की गयी। बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया गया […]
1645946372864

यह भी पढ़े