नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्वाहन देशवासियों से एक वीडियो संदेश के जरिए 5 अप्रैल 2020 को रात्रि 9 बजे अपने-अपने घरों के दरवाजे-बॉलकनी या छतों में खड़े होकर दीपक, मोमबत्ती या मोबाइल का फ्लैश जलाकर देश की एकजुटता का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस दौरान उन्होंने अपने घरों की सभी लाइटें बन्द रखने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कोरोना से लड़ाई में देश को एकजुटता की सराहना भी की। हालांकि उन्होंने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण अपील यह की कि जैसे बीते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया, इस दिन इसका आवश्यक ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंस को बनाए रखते ही अपने-अपने घरों को मोमबत्ती की लाइट से रोशन कर कोरोना को हराने का संकल्प लें।
आइए आप भी सुनिए प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश:-