नीरज उत्तराखंडी
उत्तरकाशी। जनपद के विकासखण्ड पुरोला के सीमांत क्षेत्र सर बडियार में एसडीएम आईएएस मनीष कुमार 15 किमी. की पैदल दूरी नाप कर पहुंचे और ग्रामीणों को कोरोना को लेकर जागरूक किया। इस दौरान वह ग्रामीणों से रूबरू हुए और ग्रामीणों का हाल चाल जाना। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सावधान और सतर्क रहने की अपील की।
एसडीएम मनीष कुमार ने लॉकडाऊन में ग्रामीणों की हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया।
उल्लेखनीय है कि 21वीं सदी में आज भी सर बडियार क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव सड़क, दूरसंचार जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की स्थिति भी बदहाल है, लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने यहां की मूलभूत सुविधाओं के लिए नहीं सोचा। यहीं कारण है कि लोग आज भी भगवान भरोसे जीने को मजबूर हैं।
अब राष्ट्रीय आपदा कोरोना के समय जब इन गांवों में जाना पड़ रहा है तो अधिकारियों के भी पसीने छूट रहे हैं।
बहरहाल, उम्मीद की जानी चाहिए कि जो अधिकारी इन क्षेत्रों का इन विकट परिस्थितियों में दौरा कर रहे हैं, वे जरूर यहां का फीडबैक संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और यहां भी 15 किमी. की दूरी चंद समय में तय की जा सकेगी।