Header banner

बॉलीवुड में शोक : मशहूर गजल गायक भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) नहीं रहे, 80 के दशक में अपनी आवाज का बनाया दीवाना

admin
IMG 20220718 WA0062

मुख्यधारा

बॉलीवुड के मशहूर गायक और गजल लेखक भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) का आज शाम निधन हो गया है। उनके निधन की खबर उनकी पत्नी मिताली सिंह ने दी । पिछले कुछ दिनों से वह कई बीमारियों का सामना कर रहे थे, उन्हें यूरिनरी इंफेक्शन भी था। वो लंबे समय से बीमार चले रहे थे।‌‌ उन्होंने 82 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली।

भूपेंद्र सिंह के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है। बता दें कि 80 के दशक में भूपेंद्र सिंह की कई गजलें और गीत पूरे देश भर में खूब लोकप्रिय हुए। उन्होंने गाया भी है, ‘मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे।’ यह गीत उन पर बिल्कुल फिट बैठता है। वह बेहतरीन गजलों और अर्थपूर्ण गीतों के लिए जाने जाते हैं। ‘किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है’, ‘होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा’ ‘दिल ढूंढ़ता है फिर वही’, ‘एक अकेला इस शहर’ में जैसे नज्मों को भला कौन भूल सकता है? भूपेंद्र के गाए गीतों ने संगीत प्रेमियों के दिल पर एक अलग छाप छोड़ी है।

भूपिंदर (Bhupinder Singh) का जन्म 6 फरवरी, 1940 को अमृतसर के पंजाब में हुआ था। उनके पिता प्रोफेसर नत्था सिंह पंजाबी सिख थे। सबसे पहले भूपिंदर को संगीत की शिक्षा नत्था सिहं ने ही प्रदान की। नत्था बेहतरीन संगीतकार थे, लेकिन मौसिकी सिखाने में सख्ती बरतते थे, जिस कारण भूपेंद्र को संगीत से नफरत हो गई, लेकिन धीरे-धीरे उनके मन में संगीत के प्रति प्रेम पैदा होने लगा।

करियर की शुरुआत में भूपेंद्र ने ऑल इंडिया रेडियो पर प्रस्तुति दी। उन्होंने वायलिन और गिटार बजाना भी सीखा। मदन मोहन ने भूपिंदर (Bhupinder Singh) को फिल्म ‘हकीकत’ में मोहम्मद रफी के साथ ‘होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा’ गाने का मौका दिया। यह गीत बहुत लोकप्रिय हुआ, लेकिन भूपिंदर (Bhupinder Singh) को इससे कोई खास पहचान नहीं मिली।

इसके बाद भूपेंद्र ने स्पेनिश गिटार और ड्रम के सहारे कुछ गजलें पेश कीं। साल 1978 में रिलीज ‘वो जो शहर था’ से उन्हें प्रसिद्धि मिली। इसके गीत गीतकार गुलजार ने लिखे थे। भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) के निधन पर बॉलीवुड समेत उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग : नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा में धांधली करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, सीबीआई ने आठ आरोपी दबोचे

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: शासन ने इन आईएएस अधिकारियों के दायित्व में किया फेरबदल (IAS Transfer)

 

यह भी पढें:  ब्रेकिंग: यहां आपसी विवाद में पुलिसकर्मी (Police) ने अपने ही साथियों को मारी गोली, तीन जवान की मौत

Next Post

...जब बरसाती नदी में बह गई स्कूल बस (School bus), सवार लोगों की अटकी सांसें!! जानिए कौन पहुंचे देवदूत बनकर!

चंपावत।  उत्तराखंड में मौसम विभाग के भारी वर्षा का अलर्ट के बीच प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर हल्की, मध्यम, भारी और कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश हो रही है। इसी कड़ी में चंपावत क्षेत्र में भी बीती रात्रि से तेज बरसात […]
1658203727645

यह भी पढ़े