देहरादून। उत्तराखंड में आज तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में 54 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 34 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। एक ही दिन में तीन नए मामले आने के बाद एम्स के साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश एम्स में भर्ती नैनीताल जनपद की एक 56 साल की महिला पिछली 22 अप्रैल को ब्रेन स्ट्रोक के चलते भर्ती कराई गई थी। जिसका कोरोना टेस्ट करने के बाद आज सुबह रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
इसके अलावा एम्स में ही दो अन्य मरीजों में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है। बताया गया कि एक स्टाफ नर्स में कोरोना संक्रमण हुआ है। वहीं एक अन्य मरीज अस्पताल में भर्ती और कोरोना संक्रमित महिला मरीज का तीमारदार है। एम्स के पीआरओ डा. हरीश मोहन ने इसकी पुष्टि की है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत के अनुसार अब कुल मरीजों की संख्या 54 पर पहुंच गई है।
इन सभी मरीजों के संपर्क में आए हॉस्पिटल स्टाफ और बाहरी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है।