Header banner

बड़ी खबर : उत्तराखंड में आज तीन कोरोना पाजीटिव आए सामने। 54 हुई संख्या

admin
corona 19

देहरादून। उत्तराखंड में आज तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में 54 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 34 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। एक ही दिन में तीन नए मामले आने के बाद एम्स के साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश एम्स में भर्ती नैनीताल जनपद की एक 56 साल की महिला पिछली 22 अप्रैल को ब्रेन स्ट्रोक के चलते भर्ती कराई गई थी। जिसका कोरोना टेस्ट करने के बाद आज सुबह रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
इसके अलावा एम्स में ही दो अन्य मरीजों में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है। बताया गया कि एक स्टाफ नर्स में कोरोना संक्रमण हुआ है। वहीं एक अन्य मरीज अस्पताल में भर्ती और कोरोना संक्रमित महिला मरीज का तीमारदार है। एम्स के पीआरओ डा. हरीश मोहन ने इसकी पुष्टि की है।

FB IMG 1588088776237अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत के अनुसार अब कुल मरीजों की संख्या 54 पर पहुंच गई है।
इन सभी मरीजों के संपर्क में आए हॉस्पिटल स्टाफ और बाहरी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है।

Next Post

प्रयागराज में फंसे 75 छात्र दून पहुंचे तो चेहरे पर छायी रौनक। सभी किए क्वारंटीन

देहरादून। कोटा-मथुरा सफल अभियान के पश्चात एसडीआरएफ ने प्रयागराज उत्तर प्रदेश में फंसे 75 छात्रों को देहरादून लाने का जिम्मा संभाला है। एसडीआरएफ के द्वारा संचालित अभियान 26 अप्रैल को आरम्भ हुआ। अभियान में एसडीआरएफ के 6 जवान छात्रों को […]
28 04 2020 studentdoon 20228352

यह भी पढ़े