Header banner

बड़ी खबर: उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले में अध्यक्ष रितु खंडूरी (Ritu khanduri) ने लिया बड़ा फैसला। एक्सपर्ट कमेटी करेगी भर्तियों की जांच

admin
IMG 20220903 WA0009

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर भर्तियों को लेकर मचे घमासान पर वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Ritu khanduri) ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा की गरिमा बनाए रखने के लिए कठोर से कठोर निर्णय लूंगी। उन्होंने इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है, जो एक माह में अपनी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी।

आज विधानसभा स्थित कार्यालय में अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Ritu khanduri) ने पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने प्रदेश के युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके लिए सदन की गरिमा सर्वोच्च प्राथमिकता है। वह विधानसभा की गरिमा को बनाए रखने के लिए कठोर से कठोर निर्णय लेंगी।

इस दौरान उन्होंने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया, जो एक महीने में अनिर्वाय रूप से अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। इस कमेटी के दिलीप कोटिया अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह रावत और अवनेंद्र सिंह नयाल सदस्य होंगे।

इसके अलावा सचिव मुकेश सिंघल को अवकाश पर भेज दिया गया है। जरूरत पडऩे पर उन्हें जांच के लिए बुलाया जाएगा।

ऋतु खंडूड़ी (Ritu khanduri) ने कहा कि जांच समिति 2012 से 2022 तक विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच करेगी। वर्ष 2000 से 2011 तक विधानसभा में भर्तियों को लेकर उत्तर प्रदेश सेवा नियमावली लागू थी। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो एक्सपर्ट कमेटी उनकी भी जांच करेगी।

बताते चलें कि विधानसभा सचिवालय में हुई बैकडोर भर्तियों को लेकर प्रदेश में कई दिनों से घमासान मचा हुआ है। स्थिति को भांपते देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पत्र लिखकर इन भर्तियों की जांच कराने की मांग की थी।

विधानसभा अध्यक्ष चूंकि प्रदेश से बाहर थी। वह आज देहरादून पहुंची और करीब सवा तीन बजे विधानसभा स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर इस मामले में अपना अहम फैसला लिया।

 

यह भी पढें : भिकियासैंण : सभ्य समाज का क्रूर स्याह चेहरा! सवर्ण युवती से शादी करने पर ससुरालियों ने कर दी अनु. जाति के युवक की हत्या

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग(uksssc): पेपर लीक मामले में आयोग ने भेजा लखनऊ की आरएमएस टेक्नोसॉल्यूशन कंपनी को नोटिस। फर्म को काली सूची में डालने की तैयारी

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: uksssc पेपर लीक धांधली में पीआरडी कर्मचारी गिरफ्तार, ऐसी करवाई थी नकल। stf ने अब तक 33 अभियुक्त दबोचे

Next Post

ब्रेकिंग: सीएम धामी (CM Dhami) के निर्देशों पर 21 नकल माफियाओं पर गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज (uksssc)

यूकेएसएसएस पेपर लीक मामला मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति और (uksssc) नकल माफियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा एसटीएफ को नकल माफियों पर नकेल कसने […]
Screenshot 20220831 193626 Gallery 1

यह भी पढ़े