भीमताल। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में राजकीय इन्टर कालेज धानाचूली मे दस दिवसीय प्रधानमंत्री डिजीटल साक्षरता कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया।
इस योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को कम्प्यूटर चलाने या डिजिटल एक्सेस डिवाइसें (जैसे टैबलेट, स्मार्ट फोन आदि), ई-मेल भेजना और प्राप्त करना, इंटरनेट ब्राउज करना, सरकारी सेवाओं का उपयोग करना, सूचना के लिए खोज करना, डिजिटल भुगतान शुरू करना आदि के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रथम दिवस 15 छात्रों द्वारा आॅनलाईन पंजीकरण कराया गया। वर्तमान मे धानाचूली, सुन्दरखाल, ढोलीगंाव, पहाडपानी,पतलोट, कालाढूगी विद्यालयो के विद्यार्थी इस डिजीटल साक्षरता कार्यक्रम का लाभ उठा सकते है। विधार्थी नजदीकी काॅमन सर्विस केन्द्र मे जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।