महाविद्यालय से केशव बस्ती (Keshav Basti) में स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर सुनी समस्याएं, किया समाधान
डोईवाला/मुख्यधारा
आज 15/03/2023 को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस के अवसर में महाविद्यालय से केशव बस्ती में जन जागरण अभियान तथा सर्वेक्षण कार्य संपन्न किया गया । इसमें 4 ग्रुप ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोक संपर्क किया उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका समाधान किया और सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले अन्य योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक किया।
यह भी पढें : Uttarakhand : ये रहे धामी सरकार का बजट 2023-24 के मुख्य बिन्दु
विद्यार्थियों द्वारा 48 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण का अंतिम निष्कर्ष की रिपोर्ट दिनांक 16/03/2023 को एकत्रित कर सरकार को सौंपी जाएगी। आज के बौद्धिक सत्र का कार्यक्रम माननीय एस. एच. ओ. जी द्वारा साइबर क्राइम के मुद्दों पर बच्चों का मार्गदर्शन किया गया तथा जो विषय सामान्य जीवन को प्रभावित करते हैं उनके ऊपर चर्चा की गई व बच्चों को सावधान कैसे रहा जाए यह बताया। साथ ही आज शिविर प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा फुलदेई पर्व का त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम अच्छे से चला बच्चों के सभी जिज्ञासाओं को माननीय महोदय ने संबोधित किया। आज शिविर में नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया तथा कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपन्न हुआ बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
यह भी पढें : Uttarakhand: यहां चिकित्सकों के बंपर प्रमोशन, देखें सूची
इस अवसर पर हमारे बीच कैंप कमांडर आयुषी डबराल, वॉलिंटियर सोनाली काला, पवन तिवारी ,गौरव , काजल, विवेक लोधी, दिव्यांशु जोशी, सिद्धांत, अनुज, गौरव भट्ट आदि छात्र उपस्थित रहे ।