भाजपा विधायक बोले: वर्ष 2025 को ध्यान में रखकर बनाया गया है बजट, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री Dr. Premchand Aggarwal को खिलाई मिठाई - Mukhyadhara

भाजपा विधायक बोले: वर्ष 2025 को ध्यान में रखकर बनाया गया है बजट, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री Dr. Premchand Aggarwal को खिलाई मिठाई

admin
bjp 1

भाजपा विधायक बोले: वर्ष 2025 को ध्यान में रखकर बनाया गया है बजट, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Dr. Premchand Aggarwal) को खिलाई मिठाई

भराड़ीसैण (गैरसैंण)/मुख्यधारा

भराड़ीसैंण विधानसभा सदन के भीतर लोक हितकारी बजट पेश करने पर वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री व भाजपा विधायकों ने मुंह मीठा कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बजट वर्ष 2025 को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

bjp 2

यह भी पढें : Uttarakhand : ये रहे धामी सरकार का बजट 2023-24 के मुख्य बिन्दु

उन्होंने कहा कि सदन के भीतर प्रस्तुत 77 हजार 407 करोड़ का यह 2023-24 का बजट राज्य के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें उद्यान विभाग के लिए 815 करोड़, उद्योग विभाग में 461 करोड, पर्यटन विभाग में 302 करोड़, शिक्षा व युवा कल्याण विभाग में 10469 करोड़, कृषि विभाग के लिए 1294 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिए 4217.87 करोड़ का बजट रखा गया है।

समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2850 करोड़, विकेंद्रीकृत विकास के अंतर्गत जिला योजना में 925 करोड़, लोक निर्माण विभाग के लिए 2791 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 1251 करोड़ का मद रखा गया है।

यह भी पढें : Uttarakhand: यहां चिकित्सकों के बंपर प्रमोशन, देखें सूची

उन्होंने कहा कि बजट में जोशीमठ व अन्य स्थानों में भू धंसाव व अन्य के अंतर्गत राहत कार्य के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बजट में जी-20 समिट के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान है। साथ ही राज्य के विभिन्न विभागों में स्थापना कार्य के लिए तेरा सौ करोड़ जबकि अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दो सौ पंद्रह करोड़ का प्रावधान किया गया है।

मौके पर मौजूद मंत्री गण का विधायक गणों ने वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बजट से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढें : बड़ी खबर: उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Yojana) में धांधली करने वालो के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, पढें किन-किन के नाम हैं शामिल

इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर लाल, डॉ मोहन बिष्ट, सुरेश चौहान, सुरेश चौहान, महेश जीना, रेणु बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, आदेश चौहान, विनोद कंडारी, विनोद चमोली आदि विधायक गण उपस्थित रहे।

Next Post

Budget Uttarakhand: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सीएम धामी ने "उत्तराखंड के संकल्प का बजट" बताया, वित्त मंत्री अग्रवाल को दी बधाई

Budget Uttarakhand: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सीएम धामी ने “उत्तराखंड के संकल्प का बजट” बताया, वित्त मंत्री अग्रवाल को दी बधाई देहरादून/मुख्यधारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शानदार बजट प्रस्तुत किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र सबका साथ […]
IMG 20230315 WA0085

यह भी पढ़े