सामाजिक सप्ताह कार्यक्रमों (social week programs) के संबोधन को सांसद होंगे मुख्य वक्ता
देहरादून/मुख्यधारा
भाजपा ने सामाजिक सप्ताह कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय समिति एवं कार्यक्रमों में संबोधन के लिए मुख्य वक्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी 14 अप्रैल को बाबा साहब आंबेडकर जयंती तक विभिन विचार गोष्ठियों, सामाजिक भागेदारी वाले कार्यक्रमों एवं गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए मंडल एवं बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करेगी । इसके अलावा डबल इंजन की सरकार द्वारा सामाजिक न्याय के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को जन जन तक पहुँचाने के लिए ज़िला मुख्यालयों पर पत्रकार वार्ताएँ आयोजित करने जा रहे हैं ।
चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जारी कार्यक्रम के अनुसार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जन्म जयंती पर उनकी प्रतिमा पर चित्र एवं पुष्पांजलि के साथ उनके विचारों एवं समाज सुधार के कामों को लेकर बड़ी संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा । जिनमे मुख्य वक्ता के रूप में देहरादून महानगर में प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, रुड़की में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, हरिद्वार में लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, काशीपुर राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, रुद्रपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट शामिल होंगे।
इसी तरह 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर मंडल स्तर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर आसपास के स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित समाज कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों पर गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा । इस दौरान आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारी के तहत युवा मोर्चा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर, महिला मोर्चा द्वारा वृद्धाश्रम में फल वितरण एवं सेवा कार्य, अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा 14 अप्रैल के कार्यक्रम, किसान मोर्चा द्वारा अस्पताल एवं सार्वजनिक स्थानों महापुरुषों की मूर्तियों पर स्वच्छता कार्यक्रम, जनजाति मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति हॉस्टल में स्वच्छता एवं सेवा कार्य एवं ओबीसी मोर्चा द्वारा 11 अप्रैल के होने कार्यक्रमों को सुचारू संपन्न कराया जाएगा।
कार्यक्रमों के दौरान महापुरुषों की प्रतिमा के आसपास स्वच्छता के कार्यक्रम, सार्वजनिक स्थानों पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, बस्तियों में मेघावी छात्रों का सम्मान एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान जैसे अनेकों कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में पार्टी के सभी सांसद, विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधि अपनो अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएंगे ।
सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए बनायी गई प्रदेश समिति में प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राकेश गिरी, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष समीर आर्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव सिंह बिष्ट, प्रदेश आईटी संयोजक अजीत नेगी प्रमुख रूप से शामिल है।