हरिद्वार के इस प्रत्याशी का बड़ा बयान: मैं बिकने वाला आइटम नहीं, मेरी गिनती हमेशा खरीदने वालों में होती है - Mukhyadhara

हरिद्वार के इस प्रत्याशी का बड़ा बयान: मैं बिकने वाला आइटम नहीं, मेरी गिनती हमेशा खरीदने वालों में होती है

admin
Screenshot 20220306 211601 Video Player

हरिद्वार। विधानसभा चुनाव मतगणना की तिथि नजदीक आते-आते प्रत्याशियों के नए-नए बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार जनपद के लक्सर सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद (bsp candidate mohit shahjad) का बयान भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस बयान को सुनकर आम जनता जहां खूब चटखारे ले रही है, वहीं भाजपा के लिए इसे शुभ संकेत के रूप में नहीं देखा जा रहा है।

video

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद (bsp candidate mohit shahjad) वीडियो में स्पष्ट कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पानी से पहले पुल नहीं बांधना चाहिए। उन्होंने कहा कि कौन जीतेगा, कौन नहीं जीतेगा, अभी फिलहाल यह ईवीएम मशीन के गर्भ में बंद है।

मोहम्मद शहजाद (bsp candidate mohit shahjad) ने कहा कि मैं निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा हूं। इसलिए कोई भी फैसला बीएसपी के नेताओं द्वारा लिया जाएगा।

जब उनसे पूछा गया कि यदि आपको भाजपा की तरफ से कोई ऑफर दिया जाएगा तो आप उन्हें समर्थन करेंगे। इस पर मोहम्मद शहजाद (bsp candidate mohit shahjad) ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं नहीं बिकूंगा, क्योंकि मैं बिकने वाला आइटम नहीं हूं। मेरी गिनती हमेशा खरीदने वालों में होती है। ऐसी कोई चर्चा नहीं है। न तो मेरे से किसी ने संपर्क किया है और न ही मैं किसी से संपर्क करूंगा।

उन्होंने साफ करते हुए कहा कि जो भी होगा, वह लखनऊ में बैठे उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के विचार-विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: दु:खर खबर: हरिद्वार में बेकाबू कार ने ली मथुरा के दो बारातियों की जान(road accident), चालक फरार

 

Next Post

पॉलिटिकल: मतगणना के लिए अब मात्र तीन दिन शेष, प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ी। भाजपा-कांग्रेस(bjp-congress) ने बिछाई बिसात

मुख्यधारा/देहरादून उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अब मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें भी और तेज हो गई हैं। हालांकि कुछ प्रत्याशियों का आत्मविश्वास बयां कर रहा है कि वे […]
bjp congress

यह भी पढ़े