आम आदमी पार्टी ने की देहरादून के बजाय गैरसैंण में शीतकालीन सत्र आहूत करने की मांग - Mukhyadhara

आम आदमी पार्टी ने की देहरादून के बजाय गैरसैंण में शीतकालीन सत्र आहूत करने की मांग

admin
IMG 20211201 WA0044

देहरादून/मुख्यधारा

आप पार्टी प्रवक्ता संजय भट्ट ने बयान जारी करते हुए राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शीतकालीन सत्र को देहरादून में कराने जा रही है। उन्होंने शीतकालीन सत्र को गैरसैंण में कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि गैरसैंण से सभी उत्तराखंडवासियों की भावनाएं जुड़ी हुई है और इस कार्यकाल का आखिरी सत्र होना है, जो गैरसैंण में होना चाहिए, लेकिन सरकार पहाड़ों में गैरसैंण जाने के बजाय देहरादून में सत्र रख कर जनभावनाओं का अपमान कर रही है।

उन्होंने कहा कि गैरसैंण सरकारों के लिए हमेशा गैर रहा ऐसे में आखिरी सत्र को गैरसैंण में कराने की बात करने वाली बीजेपी सरकार ने अचानक फैसला बदल दिया और देहरादून में सत्र रखने का फैसला लिया।

उन्होंने आगे कहा कि शीतकालीन सत्र को गैरसैंण में ही होना चाहिए। आप पार्टी यह मांग करती है कि सरकार इस सत्र को गैरसैंण में ही आहूत करवाए। उन्होंने आगे कहा कि, पहाड़ के लोगों का जीवन पहाड़ सा ही होता है। यहां लोगों को आए दिन कई तरह की दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है और जब सरकार उनके द्वार पहुंचेगी, तभी सरकार को भी जानकारी होगी कि कैसे लोग पहाड़ों में बिना सुविधाओं के अपना जीवन व्यतीत करते हैं। पहाड़ों में जीवन कितना कठिन होता है, लेकिन गैरसैंण में सत्र न करवाकर सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट सकती।

आप पार्टी यह मांग करती है कि गैरसैंण और जनता की भावनाओं को आहत किए बिना सरकार अपना फैसला वापस ले और शीतकालीन सत्र गैरसैंण में ही आहूत करवा कर प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान करे।

Next Post

सियासत: पीपीपी मोड के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल ने फूंका सरकार का पुतला

डोईवाला/मुख्यधारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को पीपीपी मोड में दिए जाने के खिलाफ आंदोलन के आठवें दिन उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली और सरकार का पुतला फूंका। वहीं आंदोलन के आठवें दिन नगर उपाध्यक्ष योगी […]
Screenshot 20211201 215833 Gallery

यह भी पढ़े