बड़ी खबर: तीन लाख रिश्वत मांगने वाला वन क्षेत्राधिकारी निलंबित(ranger suspend) - Mukhyadhara

बड़ी खबर: तीन लाख रिश्वत मांगने वाला वन क्षेत्राधिकारी निलंबित(ranger suspend)

admin
forest

मुख्यधारा/ऊधमसिंहनगर

जनपद ऊधमसिंहनगर में अवैध खनन से जुड़े मामले में रिश्वत मांगने के आरोप में वन क्षेत्राधिकारी को निलंबित(ranger suspend) कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मामला ऊधमसिंहनगर जिले का है। जहां वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर आनंद सिंह रावत और वाहन मालिक के बीच में एक ऑडियो प्रमुख वन संरक्षक के संज्ञान में आया था। उक्त ऑडियो को प्रथम दृष्टया सही माना गया। इस पर प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि रेंजर आनंद सिंह रावत को निलंबित (ranger suspend) किया जाए और इस अवधि में वन अधिनियम प्रावधानों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता की धनराशि दी जाएगी।

बताते चलेंं कि बीती 21 फरवरी को धर्मपुर पुलिस चौकी ने अवैध खनन के चलते एक जेसीबी व डंपर को पकड़ा था। मामला वन विभाग से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने रेंजर जसपुर दक्षिणी को उक्त दोनों वाहन सौंप दिए थे। इस पर जेसीबी स्वामी ने अपने को बेगुनाह बताते हुए रेंजर आनंद रावत से दोनों वाहनों को छोडऩे की गुहार लगाई। इस पर रेंजर ने उनसे तीन लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई।

इस पर वाहन स्वामी ने इस बातचीत को मोबाइल में रिकार्ड कर लिया और इसे प्रमुख वन संरक्षक को भेज दिया। इस पर प्रमुख वन संरक्षक ने रेंजर को निलंबित कर दिया।

हरिद्वार वन प्रभाग के वन दारोगा का अवैध वसूली का ऑडियो वायरल

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार वन प्रभाग के अंतर्गत भी एक वन दारोगा का अवैध वसूली का ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

डीएफओ हरिद्वार ने हरिद्वार रेंज के रेंजर से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

उक्त मामला हरिद्वार रेंज के एक वन दारोगा व लकड़ी कटान करने वाले ठेकेदार से जुड़ा हुआ है। बताया गया कि दारोगा पेड़ काटने के मामले को रफा-दफा करने के बदले बीस हजार रुपए की मांग कर रहा था।

Next Post

दु:खर खबर: हरिद्वार में बेकाबू कार ने ली मथुरा के दो बारातियों की जान(road accident), चालक फरार

मुख्यधारा/हरिद्वार  हरिद्वार से बुरी खबर सामने आ रही है, जहां कनखल क्षेत्र के अंतर्गत एक कार ने मथुरा से बारात में आए दो लोगों की जान (haridwar road accident) ले ली। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार होग […]
road accident

यह भी पढ़े