Header banner

ब्रेकिंग: उत्तराखंड की बड़ी समस्या के निदान को इस सीनियर IFS अधिकारी को मिली जिम्मेदारी

admin

ब्रेकिंग: उत्तराखंड की बड़ी समस्या के निदान को इस सीनियर IFS अधिकारी को मिली जिम्मेदारी

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड वन विभाग से आज बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राज्य की एक बड़ी समस्या के निदान को लेकर सीनियर आईएफएस अधिकारी को नई जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

यह भी पढें : Weather’s Uttarakhand: अगले तीन दिन कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम। ओलावृष्टि, अंधड़, बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतनावनी

आदेश के अनुसार संज्ञान में आया है कि राज्य के शहरी/ग्रामीण आबादी के आस-पास धार्मिक स्थलों / अन्य विभिन्न गतिविधियों की आड़ में बड़े पैमाने पर वन भूमि का अतिक्रमण हुआ है/किया जा रहा है। वन भूमि पर हुये / हो रहे अतिकमणों को खाली कराने की त्वरित कार्यवाही हेतु उत्तराखण्ड शासन, वन अनुभाग-2 के पत्र संख्या 822/X-2-2023-21(01) 2022 दिनांक 18.04.2023 से प्राप्त निर्देशों के क्रम में डा० पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन संरक्षक, वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी, उत्तराखण्ड देहरादून को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।

यह भी पढें :तोड़ी चुप्पी: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पहली बार सीएम योगी (CM Yogi) ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कोई माफिया प्रदेश में किसी को डरा-धमका नहीं सकता

उक्तानुसार नामित नोडल अधिकारी द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही की जायेगी :-

1. धार्मिक स्थलों / अन्य विभिन्न गतिविधियों की आड़ में वन भूमि के अतिक्रमण की सूचना एकत्रित की जायेगी।

2. वन भूमि पर हुये / हो रहें अतिक्रमणों को खाली कराये जाने की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी।

3. वन भूमि पर हुये / हो रहें अतिक्रमणों को खाली कराये जाने सम्बन्धी रिपोर्ट प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड के माध्यम से उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित की जायेगी।

4. शासन स्तर पर वन क्षेत्र में अतिक्रमण सम्बन्धी बैठको में प्रतिभाग करते हुए वन विभाग का प्रतिनिधित्व किया जायेगा।

b

Next Post

उपलब्धि: इंदिरेश अस्पताल (Indiresh Hospital) में 56 वर्षीय मेरठ निवासी की स्तन कैंसर सर्जरी के बाद प्रत्यारोपण-आधारित स्तन पुनर्निर्माण ने आत्मविश्वास किया बहाल

उपलब्धि: इंदिरेश अस्पताल (Indiresh Hospital) में 56 वर्षीय मेरठ निवासी की स्तन कैंसर सर्जरी के बाद प्रत्यारोपण-आधारित स्तन पुनर्निर्माण ने आत्मविश्वास किया बहाल देहरादून/मुख्यधारा स्तन कैंसर दुनियाभर में महिलाओं में सबसे आम कैंसर है। स्तन कैंसर के निदान का भावनात्मक […]
Screenshot 20230419 195040 Gallery

यह भी पढ़े