ब्रेकिंग: पीएम मोदी (PM Modi) ने एलन मस्क समेत 25 बड़ी हस्तियों से की मुलाकात, टेस्ला के सीईओ ने कहा- वे नरेंद्र मोदी के फैन हैं, देखें वीडियो और तस्वीरें - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: पीएम मोदी (PM Modi) ने एलन मस्क समेत 25 बड़ी हस्तियों से की मुलाकात, टेस्ला के सीईओ ने कहा- वे नरेंद्र मोदी के फैन हैं, देखें वीडियो और तस्वीरें

admin
modi 1 1

ब्रेकिंग: पीएम मोदी (PM Modi) ने एलन मस्क समेत 25 बड़ी हस्तियों से की मुलाकात, टेस्ला के सीईओ ने कहा- वे नरेंद्र मोदी के फैन हैं, देखें वीडियो और तस्वीरें

मुख्यधारा डेस्क

तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्यूयॉर्क जान जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में दुनिया के सबसे रईस शख्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क समेत 25 बड़ी हस्तियों से मुलाकात की। इनमें नोबेल विजेता, इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट, साइंटिस्ट, स्कॉलर और बिजनैसमैन शामिल रहे। न्यूयॉर्क पैलेस में टेस्ला के को-फाउंडर और ट्विटर ओनर एलन मस्क भी उनसे मिलने पहुंचे। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन मस्क ने कहा- ‘मैं मोदी जी का फैन हूं। वो वाकई में भारत की परवाह करते हैं और वो करना चाहते हैं जो देशहित में है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग (Uttarakhand PWD) में बड़ी संख्या में अभियंताओं के ट्रांसफर, देखें सूची

भारत में बिजनेस के लिए किसी भी दूसरे बड़े देश से ज्यादा स्कोप है। मस्क ने बताया कि वो साल के आखिर तक भारत में टेस्ला की फैक्ट्री के लिए लोकेशन फाइनल कर लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मस्क को भारत आने का भी न्योता दिया। इस पर मस्क ने कहा- मैं अगले साल भारत आऊंगा। अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के भारत आने के बारे में मस्क ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि टेस्ला भारत आएगी और हम जल्दी से जल्दी ऐसा करेंगे। एलन मस्क ने कहा कि वह भारत में इंटरनेट के सेक्टर में भी काम करना चाहते हैं। इससे देश के दूरदराज के इलाकों में सस्ते में इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिलेगी। एलन मस्क ने कहा कि वह भारत के लिए टेक्नोलॉजी का फायदा चाहते हैं। भारत में खासकर सोलर एनर्जी की बहुत संभावनाएं हैं।एलन मस्क ने कहा कि, मोदी वास्तव में भारत की चिंता करते हैं। वह हमें भारत में बड़ा निवेश करने के लिए बुला रहे हैं। हम भी भारत में बड़ा निवेश करना चाहते हैं।

modi 2

मस्क के अलावा, पीएम मोदी ने लेखक और एकैडमिक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमैन और निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब से भी मुलाकात की।

इनके अलावा एस्ट्रोफिजिसिस्ट और लेखक नील डेग्रसे टायसन, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर और निवेशक रे डेलियो ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। बता दें कि न्यूयॉर्क में अभी रात है कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर करेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा पर गए हैं। पीएम 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। योग दिवस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी 22 जून को वाशिंगटन डीसी जाएंगे। जहां व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: पीएम मोदी (PM Modi) अमेरिका रवाना, कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर न्यूयॉर्क में करेंगे योग, प्रधानमंत्री का यह रहेगा पूरा शेड्यूल

पीएम 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। योग दिवस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी 22 जून को वाशिंगटन डीसी जाएंगे। जहां व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। 22 जून की शाम पीएम के सम्मान में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी व फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन डिनर होस्ट करेंगे। पीएम 22 जून को ही अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। ये दूसरी बार है जब पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले उन्होंने 2016 में अमेरिकी संसद को संबोधित किया था। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 23 जून को ही पीएम मोदी के लिए लंच की मेजबानी करेंगे। पीएम इसी दिन वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में भारतीय-प्रवासियों को संबोधित भी करेंगे। दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में पीएम 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे।

यह भी पढें : श्री केदारनाथ मंदिर गर्भ गृह (sanctum sanctorum) में रुपए बरसाने पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कार्रवाई के दिए निर्देश

Next Post

गंगोत्री, यमुनोत्री धाम समेत जिले भर में अफसरों से लेकर आमजन ने किया योग (Yoga),फिट रहने का दिया संदेश

गंगोत्री, यमुनोत्री धाम समेत जिले भर में अफसरों से लेकर आमजन ने किया योग (Yoga),फिट रहने का दिया संदेश उत्तरकाशी/मुख्यधारा जिले भर में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के साथ ही […]
y 1

यह भी पढ़े