Header banner

खिर्सू उल्खागढ़ी देवी मंदिर व उद्यान बनेगा विकसित पर्यटक स्थल

admin
IMG 20190816 WA0050
पौड़ी। सचिव पर्यटन व गढ़वाल मंडल आयुक्त दिलीप जावलकर ने जनपद पौड़ी जिला मुख्यालय के पर्यटक स्थल खिर्सू के उल्खागढ़ी देवी मंदिर समेत वनस्पतिक उद्यान का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को मंदिर के मार्ग को विकसित करने तथा उद्यान के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिये। 
सचिव जावलकर ने जिला मुख्यालय के समीप के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खिर्सू क्षेत्रांतर्गत उल्खागढ़ी देवी मंदिर का निरीक्षण किया। बतौर पर्यटन सचिव उन्होंने इस मंदिर को पर्यटन के लिहाज से काफी अहम बताया। कहा कि मंदिर का सही रखरखाव करने व इसके ट्रैक को विकसित कर पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर का ट्रैक काफी रोमांचकारी है। सही रूप से इसको विकसित किया जाए तो पर्यटन के क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को बेहतर स्वरोजगार प्राप्त हो सकता है। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को जगह-जगह पर साइकिलिंग बैंच तथा जगह-जगह पर व्यू प्वांइटों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
 सचिव जावलकर ने बॉटनिकल सर्वें आफ इंडिया के नागदेव स्थित वनस्पतिक उद्यान का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उद्यान की मूल गतिविधियां पूरी तरह से बंद पाये जान पर, उन्होंने वन विभाग को उद्यान में मौजूद सभी प्रजाति के पेड़-पौधों व पक्षियों की प्रजातियां का डाटा तैयार करने के भी निर्देश दिये। ताकि आने वाल समय में वनस्पतिक उद्यान को विकसित करने में काम आ सकें।
Next Post

अंतर्राष्ट्रीय कांस्य पदक जीतने पर नब्या पांडे की सराहना

हल्द्वानी। जनपद की प्रतिभावान कराटे खिलाड़ी नब्या पाण्डे को जिलाधिकारी सविन बंसल ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी। जजफार्म हल्द्वानी मे रहने वाली नब्या ने थाइलैंड मे कराटे प्रतियोगिता मे सिंगल व मिक्स में दो […]
DSC09197

यह भी पढ़े