Trump Arrest : चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने किया सरेंडर, कुछ देर जेल में रहे

admin
t 1 2

Trump Arrest : चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने किया सरेंडर, कुछ देर जेल में रहे

मुख्यधारा डेस्क

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने खुद अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप कुछ देर जेल में भी रहे। हालांकि सरेंडर करने के 20 मिनट बाद ही वो बाहर आ गए।

इस दौरान जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी धोखाधड़ी मामले में जेल जाने से बच गए हैं। कोर्ट ने उन्हें 2 लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत दे दी है।

ट्रंप के जेल पहुंचते ही दर्जनों समर्थक ट्रंप के बैनर और अमेरिकी झंडे लहराते हुए उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए। बाहर एकत्र हुए ट्रंप समर्थकों में जॉर्जिया के अमेरिकी प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन भी थे, जो पूर्व राष्ट्रपति के सबसे वफादार कांग्रेस सहयोगियों में से एक थे।

यह भी पढें : राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर शुरू होगी 14 से 23 वर्ष के बच्चों के लिए खेल प्रोत्साहन राशि: रेखा आर्या

वहीं अटलांटा क्षेत्र में विमानन उद्योग से जुड़े 49 वर्षीय लाइल रेवर्थ गुरुवार सुबह से ही जेलखाने के पास 10 घंटे से इंतजार कर रहे थे।

कोर्ट ने ट्रंप को 25 अगस्त तक सरेंडर करने का समय दिया था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर 5 महीने में चार क्रिमिनल केस दर्ज हुए हैं। उनके साथ व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ और नेता रुडॉल्फ गिउलियानी के ऊपर भी केस दर्ज किया गया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, चार्जशीट में कहा गया है कि ट्रंप और उनके साथियों ने जानबूझकर चुनाव के नतीजों को अपने पक्ष में करवाने की कोशिश की। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर चार आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। उन पर देश को धोखा देने की साजिश, सरकारी कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश, किसी सरकारी कार्यवाही में बाधा डालना और नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ साजिश के आरोप लगे हैं। ट्रंप इस मामले में खुद को निर्दोष बताते रहे हैं।

यह भी पढें : खौफनाक video: हिमाचल के कुल्लू (Kullu) में पलक झपकते ही चार मल्टी स्टोरी इमारतें जमींदोज हो गईं, उत्तराखंड में भी बारिश बनी आफत, 26 तक रेड अलर्ट जारी, वीडियो

उन्होंने अदालत में इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि यह मामला एक ‘राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के उत्पीड़न’ का है। बता दें कि 2020 के अमेरिकी चुनाव के परिणामों को पलटने के डोनाल्ड ट्रम्प के प्रयासों की जांच कर रहे विशेष वकील ने 45 पेज की चार्जशीट दायर की थी। ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मामला ऐसे समय में सामने आया है, जबकि वह अपनी पार्टी के राष्ट्रपति पद के नामांकन पर कब्जा करने की होड़ में आगे चल रहे हैं। ट्रंप और उनके समर्थक इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।

Next Post

अच्छी खबर: अति सघन बागवानी योजना (high density horticulture scheme) से सेब की उत्पादकता 2.5 मै० टन प्रति हे. से बढ़कर होगी 25 मै. टन प्रति हे०

अच्छी खबर: अति सघन बागवानी योजना (high density horticulture scheme) से सेब की उत्पादकता 2.5 मै० टन प्रति हे. से बढ़कर होगी 25 मै. टन प्रति हे० देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने राज्य में […]
joshi 1 3

यह भी पढ़े