Header banner

मत्स्य पालन से संवरेगी ग्रामसभा बौन की आजीविका

admin
IMG 20200625 WA0001

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मनरेगा एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा छः लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित ग्राम बौन में ट्राउट रेस – बेस में बुधवार को विधायक गंगोत्री गोपाल रावत व जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने ट्राउट मत्स्य बीज संचय किये।

विधायक रावत ने कहा की स्वरोजगार की दिशा में सरकार प्राथमिकता के तौर पर कार्य कर रही है व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रवासी लोगों के साथ – साथ अन्य स्थानीय बेरोजगार लोगों को भी स्वरोजगार के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ट्राउट मत्स्य पालन की अपार संभावनाओं को देखते हुए लोगों को इस क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता है, जिससे स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने बौन ग्राम सभा में ग्रोथ सेंटर व मॉडल ग्राम विकसित करने की बात कही। पशुपालन, कृषि, बागवानी आदि क्षेत्रों में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं के लोग अपनी आर्थिकी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

IMG 20200625 WA0000

इस मौके पर जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कहा कि 800 रू0 किलो से लेकर 12 सौ रुपए किलो तक ट्राउट मछली विक्रय की जाती है। अतिरिक्त आय सृजन के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हो इस क्षेत्र में प्राथमिकता के तौर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

जानकारी देते हुए सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि नागराज महिला मत्स्य समूह महिलाओं को मत्स्य पालन की जानकारी देने के साथ ही ट्राउट, महसीर ग्रास कॉमन, क्रॉप, मछली बीज नवनिर्मित रेस – वेस मे संचय किए गए है ।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र कोहली, जेष्ठ प्रमुख गिरीश भट्ट , क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव प्रसाद भट्ट, ग्राम प्रधान बौन मधु पडियार, खंड विकास अधिकारी डुंडा दृष्टि आनंद,जेष्ठ मत्स्य निरीक्षक विश्वेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Next Post

यमुनोत्री विधायक ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा- निर्देशों के अनुपालन के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु किये गये उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों को लेकर बुधवार को […]
IMG 20200625 WA0003

यह भी पढ़े