जीआईसी गोपेश्वर में आयोजित हुआ भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथ।
चमोली / मुख्यधारा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। लोकतंत्र में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी बढ़ाने और नए मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति उनके दायित्वों के महत्व को समझाने के लिए हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और जय गोपीनाथ सांस्कृतिक कला मंच के द्वारा मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी नागरिकों की मतदान में भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान में हिस्सा न लेने से न केवल गलत प्रत्याशी का चयन होता है, बल्कि पूरे समाज को उसका खामियाजा भुगतना पडता है। उन्होंने बच्चों से अपने अभिभावकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। कहा कि वोट डालना अधिकार ही नही, बल्कि हर नागरिक का फर्ज भी है। उन्होंने निर्वाचन में बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित किया। कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य जोड़े और अपने आस-पडोस के सभी लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित चित्रकला, निबंध और भाषण प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर की छात्रा दीपिका ने प्रथम, जीजीआईसी गोपेश्वर की छात्रा बबीता ने द्वितीय और मोनिका को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में रा.उ.मा.विद्यालय नैग्वाड की छात्रा सिमरन को प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा स्मिता कुंजवाल को द्वितीय और गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की छात्रा आराध्या को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वही भाषण प्रतियोगिता में राइका गोपेश्वर की छात्रा मानसी को प्रथम, सुमन को द्वितीय, करिश्मा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रवक्ता अनूप खण्डूरी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों को मतदान के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ की थीम के साथ मनाया जा रहा है ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग करने से वंचित न रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कुंवर सिंह रावत द्वारा किया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित, राइका गोपेश्वर के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, जीजीआईसी के प्रधानाचार्य ललित मोहन बिष्ट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती, प्रवक्ता अनूप खण्डूड़ी, प्रवक्ता कुंवर सिंह रावत सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
जनपद के कार्यालयों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान करने की शपथ ली गई। मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां ने कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सभी को निर्भीक होकर, जाति, धर्म से ऊपर उठकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।