प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश भर में आगामी 21 दिनों के लिए सख्ती से लाॅकडाउन घोषित कर दिया है। यह आज रात 12:00 बजे से लागू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने घर के बाहर ऐसी लक्ष्मण रेखा खींच दे, जिससे वह घर के बाहर कदम न रख सके। यदि किसी भी घर से एक व्यक्ति भी बाहर जाएगा तो पता ही नहीं चलेगा कि कोरोना कब घर में घुस गया है। ऐसा करते-करते राज्य और देश भर में कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ना मुश्किल हो सकता है।
उन्होंने देशवासियों से हाथ जोड़ते हुए अपील की है कि प्रत्येक देशवासी इस समय अपना अपना सहयोग कर कोरोना को हराने के लिए देश का सहयोग करें।