बदरीनाथ हाईवे पर अचानक कार के ऊपर गिरी चट्टान। बाल-बाल बचे दो लोग

admin
car accident
श्रीनगर। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह पहाड़ से चट्टान गिरने से एक कार दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि तब तक कार सवार दो लोग संभावित दुर्घटना को भांप चुके थे और वह कार से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर से आगे चामधार के पास आज सुबह एक कार के ऊपर मलबा गिर गया, लेकिन तब तक कार चालक और अन्य व्यक्ति कार से बाहर निकल चुके थे। वह लोग देहरादून से गैरसैंण जा रहे थे। इस तरह वह हादसे में बाल-बाल बच गए। सड़क पर मलबा गिरने के कारण वहां जाम लग गया है।
Next Post

Exam : 24 अगस्त से 25 सितम्बर तक आयोजित होंगी विवि की परीक्षाएं। एक नवंबर से नया सत्र

देहरादून। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों के तहत विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में परीक्षायें (exam) संचालित किये जाने के सम्बन्ध् में विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय स्तर पर अन्तिम वर्ष एवं अन्तिम सेमेस्टर के […]
exam

यह भी पढ़े