बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 बताई जा रही है। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण कहीं से भी कोई नकसान की खबर नहीं है।
बताते चलें कि इससे पहले 10 अप्रैल को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 3.1 थी।
कुल मिलाकर बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए तो इसकी दहशत जनपद के आसपास के इलाकों में भी देखी गई। हालांकि राहत की बात यह है कि सभी जगह की सूचना सामान्य बताई गई हैं।
जिला आपदा कंट्रोल रूम बागेश्वर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार अपराहन 3:19 बजे जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता रियक्टर स्केल पर 3.6 थी। इसकी गहराई बागेश्वर क्षेत्र में ही पांच किमी. बताई गई।