दर्दनाक हादसा (Plane crash in Nepal) : नेपाल में प्लेन क्रैश, अभी तक 35 लोगों की मौत, 72 यात्री थे सवार, रेस्क्यू जारी - Mukhyadhara

दर्दनाक हादसा (Plane crash in Nepal) : नेपाल में प्लेन क्रैश, अभी तक 35 लोगों की मौत, 72 यात्री थे सवार, रेस्क्यू जारी

admin
IMG 20230115 WA0010 1

पोखरा के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त (Plane crash in Nepal) : नेपाल में प्लेन क्रैश, अभी तक 35 लोगों की मौत, 72 यात्री सवार थे, रेस्क्यू जारी

मुख्यधारा डेस्क 

नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह करीब 11 येति एयरलाइंस का ATR-72 प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में अभी तक 35 लोगों की मरने की खबर है।

72 सीटों वाले इस विमान में लैंडिंग से पहले हवा में ही आग लग गई। विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। राहत-बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

IMG 20230115 WA0011

नेपाल पुलिस के मुताबिक अब तक 35 शवों को बरामद किया जा चुका है और अभी यह संख्या और बढ़ सकती है। येति एयरलाइंस का विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था। 68 यात्रियों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, दो कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रैंच नागरिक थे। इनमें 3 नवजात और 3 बच्चे शामिल हैं।

एयरलांइस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है। पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से आ रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां अफरा-तफरी का माहौल है, बचावकर्मी विमान में लगी आग को पानी से बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

IMG 20230115 WA0009

विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री दहल ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी।

रिपब्लिका’ अखबार के अनुसार, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एएनआई ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और इसके लिए एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

नेपाल में पिछले साल मई में भी नेपाल में प्लेन क्रैश होने से 19 पैसेंजर और 3 क्रू मेंबर्स की जान चली गई थी। इस विमान में 4 भारतीय भी थे। नेपाल आर्मी की सर्च एंड रेस्क्यू टीम को मुस्तांग के सैनोसवेयर इलाके की पहाड़ी पर मलबा मिला था।

Next Post

ब्रेकिंग: यहां पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले (Police sub-inspector transfer)

ब्रेकिंग: यहां पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले (Police sub-inspector transfer) देहरादून/मुख्यधारा देहरादून में 7 पुलिस उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आदेश जारी किया गया है।   यह भी पढें : […]

यह भी पढ़े