बदलाव : नए साल पहले दिन हुए बड़े बदलाव, जानिए आज से कौन-कौन से नए नियम लागू हो गए, जानना है जरूरी
मुख्यधारा डेस्क
महीने की पहली तारीख कुछ ना कुछ बदलाव लेकर आती है। जब पूरा साल बदलता है तो समझ लेना चाहिए कि बड़ा बदलाव होगा, जी हां वैसे ही हुआ है। साल 2024 खत्म हो गया 2025 की शुरुआत हो गई है। हालांकि देश की रफ्तार जैसे एक दिन पहले थी आज भी वैसे ही है, हां लोग नए साल का आनंद ले रहे हैं और एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब आईए जानते हैं नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को क्या-क्या बड़े-बड़े बदलाव हुए जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और फाइनेंशियल प्लानिंग पर असर डालेंगे। यहां हम 10 बड़े बदलाव के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए जानना जरूरी हैं। हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। नए साल पर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 14.50 रुपये कम हो गई हैं। उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है।
भारत में अमेरिकी दूतावास अब नॉन-इमिग्रेंट वीजा अपॉइंटमेंट को सिर्फ एक बार फ्री में री-शेड्यूल करने की अनुमति देगा। इसके बाद री-शेड्यूलिंग पर शुल्क लगेगा। मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियां अपनी कारों की कीमतें 3% तक बढ़ाने जा रही हैं। अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अधिक खर्च के लिए तैयार रहें। वॉट्सएप एंड्रॉयड 4.4 किटकैट और उससे पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा। टेलीकॉम कंपनियां वॉयस+SMS पैक लाने वाली हैं। जो यूजर डेटा नहीं चाहते उनके लिए नया पैक सस्ता होगा। फीचर फोन से 10 हजार रुपए यूपीआई पेमेंट की जा सकेगी। पहले यह लिमिट 5 हजार थी। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें : ऋषिकेश नगर निगम: निर्दलीय दिनेश चन्द्र मास्टर की डुंकरताल से भाजपा-कांग्रेस में खलबली
पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक से अतिरिक्त वेरिफिकेशन के बिना पेंशन निकाल सकेंगे। किसानों को बिना गारंटी के ₹2 लाख तक लोन मिलेगा। पहले यह लिमिट ₹1.6 लाख थी। मारुति, हुंडई, टाटा, किआ और एमजी की गाड़ियां महंगी होंगी। बाइक और कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमतें भी 2-3% बढ़ेंगी। गाडियों का प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए 1 अप्रैल से ‘भारत स्टेज-7’ यानी बीएस-7 लागू होगा। नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म। अब 5वीं और 8वीं के फेल स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे। कोचिंग सेंटर्स 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं दे सकेंगे। भ्रामक विज्ञापन पर जुर्माना लगेगा। भारत में पढ़कर ही विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री ले सकेंगे। इंडियन और फॉरेन यूनिवर्सिटी साझा कोर्स शुरू कर सकती हैं।
सीआईएसएफ और बीएसएफC अग्निवीरों को 10% आरक्षण। फिजिकल टेस्ट और एज लिमिट में भी छूट मिलेगी। इसके साथ जनवरी में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें रविवार, दूसरे व चौथे शनिवार, और त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं। ये बदलाव आपकी वित्तीय योजना को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए समय रहते तैयारी करें।