राहत: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) समेत सभी एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए रेलवे ने घटाया किराया - Mukhyadhara

राहत: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) समेत सभी एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए रेलवे ने घटाया किराया

admin
v 1

राहत: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) समेत सभी एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए रेलवे ने घटाया किराया

मुख्यधारा डेस्क

ट्रेन में एसी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय ने शनिवार को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने आज वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी करने का एलान किया है।

बता दें कि किराए में कमी की आशंका पिछले कई दिनों से जताई जा रही थी।

भारतीय रेलवे कम यात्रियों वाली कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था। रेलवे बोर्ड ने उन ट्रेनों में किराया कम करने का फैसला लिया है, जिनके एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास में पिछले 30 दिन में 50% से कम सीटें हीं भर पाई थीं।

यह भी पढें : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में औषधीय गुणों से भरपूर एक स्वादिष्ट जंगली फल है ‘तिमला’ Timla

किराए की राशि में कितनी कमी की जाएगी, इसका फैसला बोर्ड ने जोन पर छोड़ दिया है। रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, यह योजना अनुभूति और विस्टाडोम कोच सहित एसी सीटिंग सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में लागू होगी। रेलवे इसे छूट तत्काल प्रभाव से लागू कर रहा है।

आदेश के मुताबिक, इस तरह की छूट शुरू में ट्रेन के आरंभिक स्टेशन के अनुरूप जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों द्वारा तय की गई अवधि के लिए लागू की जाएगी। जो इसके लागू होने से यात्रा की तारीखों के अधिकतम छह महीने तक मान्य होगी। रियायती किराया मांग पैटर्न के आधार पर पूरी अवधि या आंशिक अवधि या माहवार या मौसमी या सप्ताह के दिनों/सप्ताहांत के लिए दिया जा सकता है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: धामी कैबिनेट (Dhami cabinet) बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले

इसके अलावा पहले से बुक किए गए यात्रियों के किराए का कोई रिफंड स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

Next Post

अच्छी खबर: सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह रावत (Dr.Dhan Singh Rawat) का बड़ा फैसला, एमपैक्स के 31 हज़ार मृतक बकायेदार किसानों का ब्याज़ का 49 करोड़ माफ किया

अच्छी खबर: सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह रावत (Dr.Dhan Singh Rawat) का बड़ा फैसला, एमपैक्स के 31 हज़ार मृतक बकायेदार किसानों का ब्याज़ का 49 करोड़ माफ किया ओटीएस स्कीम का शुभारंभ देहरादून/मुख्यधारा सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा […]
dhan 1 2

यह भी पढ़े