विधायक विनोद चमोली के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कई वार्डों में किया रोड-शो व जनसभाएं

admin
v

विधायक विनोद चमोली के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कई वार्डों में किया रोड-शो व जनसभाएं

देहरादून/मुख्यधारा

धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली के नेतृत्व में आज भाजपा में प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने वार्ड 81 प्रत्याशी राखी वार्ड 86 में प्रत्याशी पुष्पा नौटियाल वाला वार्ड 89मे प्रत्याशी उषा चौहान वार्ड 87 में प्रत्याशी पुष्कर चौहान वार्ड 86 में प्रत्याशी मंजू कौशिक रोड-शो एवं जनसभाएं की।

विधायक विनोद चमोली ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देहरादून नगर निगम को एक ऐसा मेयर देने जा रही है जो की चुनाव के समय से ही महानगर देहरादून की विकास यात्रा (विजन) को लेकर योजनाओं के माध्यम से जनता के बीच में उतरा है जिसका एक मात्र लक्ष्य है की महानगर देहरादून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को दूर कर सेवक के रूप में सेवा करू।

यह भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया एलान, 5 फरवरी को एक चरण में होगा मतदान

मैंने और भारतीय जनता पार्टी ने धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत जनता के बीच में रहकर कई समस्याओं का निवारण करते हुए अनेकों अनेक कार्य किए हैं आज मैं इस जनसभाओं के माध्यम से आप सबको बताना चाहता हूं की आने वाले चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मत प्रयोग कर यहां के प्रत्याशियों को सेवा करने का मौका दें।

मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में एक आम कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है और आज पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया है मैं उसे विश्वास से आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं आपके बीच में एक सेवक के रूप में कार्य करते हुए देहरादून को सुंदर स्वच्छ हरित रखने का कार्य करूंगा ।

यह भी पढ़ें : यहां धीमी प्रगति पर DM ने रोका पांच अधिकारियों का वेतन

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जगदीश बद्री गढ़वाली सिंगर रेशमा शाह दयाराम, अनुराधा वालिया शुभम सिम्लटी देवेंद्र बिष्ट यासमीन आलम खान राजेश छेत्री आलोक शर्मा वीरेंद्र रावत संतोष साक्षी शंकर राहुल गुप्ता निशु शैलेंद्र तिवारी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईटीडीए और एन.आई.सी. की विकसित विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ

आईटीडीए और एन.आई.सी. की विकसित विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ डिजिटल उत्तराखंड- वन स्टेट वन पोर्टल, S3WaaS फ्रेमवर्क वेबसाइट और नियर डिजास्टर रिकवरी सेंटर उत्तराखंड को डिजिटल डेस्टिनेशन बनाने में होंगे सहायक सरकार की योजनाओं और […]
p 5

यह भी पढ़े