टीएचडीसी को निजी हाथों में सौंपनेे के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला फूंका
देहरादून। भाजपा सरकार द्वारा लाभ अर्जित करने वाले सरकारी संस्थान टीएचडीसी को निजी हाथों में सौंपनेे के विरोध में देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में ऐस्लेहाॅल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने केन्द्र की भाजपा सरकार को आड़़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 वर्ष के कार्यकाल में जिन संस्थानों की स्थापना करते हुए देश को समृद्ध बनाने का काम किया तथा उन संस्थानों में देश के लाखों लोगों को रोजगार दिया। आज केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा उन संस्थानों को या तो बन्द किया जा रहा है या निजी हाथों में बेचकर उनमें कार्यरत कर्मचारियों को बेरोजगार किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की इस नीति को किसी भी परिस्थिति में देश एवं जनहित में सही नहीं ठहराया जा सकता है।
जिस प्रकार से भाजपा नीत केन्द्र सरकार द्वारा भारत संचार निगम लि0 में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को जबरन वीआरएस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिस तरह से एयर इण्डिया और बीपीसीएल को बन्द करने की बात की जा रही है, वह देश को वर्षों पीछे धकेलने की शाजिस मात्र है। दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे रोजगार में वृद्धि हो, अपितु जो लोग रोजगार मे थे, उनका भी रोजगार छीनने का ही काम किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केन्द्र व राज्य सरकार की इन जन विरोधी नीतियों का घोर विरोध करती है तथा इसके लिए सदन से लेकर सड़क तक आन्दोलन करेगी।