निकाय चुनावों में भाजपा को मिल रहा अभूतपूर्व जन समर्थन : महाराज

admin
s 1 16

निकाय चुनावों में भाजपा को मिल रहा अभूतपूर्व जन समर्थन : महाराज

अगला दशक उत्तराखंड वाले मोदी के विज़न के लिए जरूरी है ट्रिपल इंजन की सरकार

पौड़ी/मुख्यधारा

निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को पूरे राज्य में जनता-जनार्दन का अभूतपूर्व समर्थन एवं आर्शीवाद मिल रहा है। उत्तराखंड की देवतुल्य जनता भाजपा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विकास को प्राथमिकता देने वाली कार्यशैली से परिचित है। निश्चित तौर पर निकाय चुनाव में भी हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा और ट्रिपल इंजन सरकार बनने से विकास कार्यों में और भी अधिक गति आएगी।

उक्त बात भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत और पार्टी सभी वार्ड प्रत्याशियों के सर्मथन में बस स्टैंड पर आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास के लिए जरूरी है कि निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का पररचम लहराये और ट्रिपल इंजन की सरकार बने।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर शिकंजा कसेगा एमडीडीए

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है। जिस प्रकार तेजी के साथ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है और उत्तराखंड में पर्यटकों व यात्रियों की संख्या में लगातार बड़ी मात्रा में इजाफा हो रही है उसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वह विज़न साकार होने लगा है जब उन्होंने कहा था कि आने वाला अगला दशक उत्तराखंड का होगा।

महाराज ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने मातृशक्ति का सम्मान करते हुए महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण दिया तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन भागीदारी निभाने वाले उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को राज्य सेवाओं में 10% शैतिज आरक्षण भी प्राविधान किया गया। लखपति दीदी योजना के तहत सरकार की पहल के बाद उत्तराखंड की 01 लाख से अधिक महिलाएं लखपति बनीं और 2026 तक 2.50 लाख महिलाओं की सालाना आय 01 लाख पहुंचाने का लक्ष्य। उन्होंने जनता से भाजपा नगर पालिका पौड़ी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुषमा रावत सहित सभी वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूर है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा के अन्वेषण और विकास में जुड़ेगा नया आयाम, आइसलैंड की कंपनी VERKIS के साथ सरकार का MoU

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोहली, कमल किशोर, विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुषमा रावत, शशिचंद्र रतूड़ी, मातवर सिंह नेगी, सन्तोषी रावत, जगत किशोर बड़थ्वाल, सुदर्शन नेगी ,राजेन्द्र‌ सिहं राणा, सरिता नेगी, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, राज रावत, सुमन ध्यानी, मधु कुखशाल, पूर्णिमा नेगी, ओमप्रकाश जुगराण, दलवीर सिंह नेगी, नरेन्द्र टम्टा, नवल किशोर, नीलम जुयाल, अजेन्द्र रावत, गणेश नेगी और गोदाम्बरी रावत आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतदान केंद्रों में मतदान व उसके बाद मतपेटियों और मतगणना को भी वीडियो ग्राफी की निगरानी में रखने की मांग

मतदान केंद्रों में मतदान व उसके बाद मतपेटियों और मतगणना को भी वीडियो ग्राफी की निगरानी में रखने की मांग देहरादून/मुख्यधारा आज देहरादून में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट और हरिद्वार के भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता […]
d 1 34

यह भी पढ़े