दु:खद: Mori ब्लॉक के स्वीचाणगांव में भीषण अग्निकांड में दो मकान जलकर राख, मवेशी भी जिंदा जले। पांच परिवार बेघर - Mukhyadhara

दु:खद: Mori ब्लॉक के स्वीचाणगांव में भीषण अग्निकांड में दो मकान जलकर राख, मवेशी भी जिंदा जले। पांच परिवार बेघर

admin
purola 1

दु:खद: मोरी (Mori) ब्लॉक के स्वीचाणगांव में भीषण अग्निकांड में दो मकान जलकर राख, मवेशी भी जिंदा जले। पांच परिवार बेघर

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

बीती मध्यरात को तहसील मोरी के स्वीचाण गांव में अग्निकांड की घटना घटित हुई। जिला आपात परिचालन केंद्र उत्तरकाशी को घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने राजस्व टीम,फायर पुलिस,एसडीआरएफ,वन एवं डॉक्टर की टीम को मय संसाधनों एवं आवश्यक दवाइयों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना करने के निर्देश उप जिलाधिकारी पुरोला एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग एवं पशुपालन विभाग को भी घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए।

p 1 1

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में शीघ्र होगी पदोन्नतिः डॉ. धनसिंह रावत

अग्निकांड से 2 आवसीय भवन जलकर नष्ट हुए है। एक भवन में 3 परिवार आजन सिंह,सुंदर सिंह,घुँघर सिंह एवं दूसरे भवन में दो परिवार प्रताप सिंह,विनीत सिंह के संयुक्त भवन जलकर नष्ट हुए है। साथ ही घुँघर सिंह का एक बैल भी जलकर मृत हुआ है। तथा उनकी आवश्यक सामग्री भी जलकर नष्ट हुई है। अग्निकांड से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।

p 2 1

यह भी पढ़े : Earthquake: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद समेत कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके

जिला प्रशासन के द्वारा अग्निकांड पीड़ित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की अहेतुक धनराशि नकद वितरित की गई। साथ ही प्रभावित परिवारों को चार-चार कम्बल,तिरपाल, टेंट,खाद्य सामग्री आदि तात्कालिक सहायता प्रदान की गई। तथा आवश्यक वर्तन आदि दिए जा रहें है। प्रभावित परिवार को गांव में ही अन्य ग्रामवासियों के मकानों में आश्रय दिया गया है। घटना स्थल पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रभावित परिवार को ढांढस बंधाया। तथा हर सम्भव प्रभावित परिवारों को मदद देने का आश्वासन दिया।

p 3 1

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

Next Post

उत्तरकाशी: कार्यदायी संस्थाओं (working organizations) को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

उत्तरकाशी: कार्यदायी संस्थाओं (working organizations) को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। […]
neeraj 1

यह भी पढ़े