पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर (Shri Omkareshwar Temple) स्थित कोठाभवन का BKTC ने किया जीर्णोद्धार का साइड डेवलपमेंट कार्य शुरू - Mukhyadhara

पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर (Shri Omkareshwar Temple) स्थित कोठाभवन का BKTC ने किया जीर्णोद्धार का साइड डेवलपमेंट कार्य शुरू

admin
p 1 9

पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर (Shri Omkareshwar Temple) स्थित कोठाभवन का BKTC ने किया जीर्णोद्धार का साइड डेवलपमेंट कार्य शुरू

उखीमठ/ रूद्रप्रयाग

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने एक्सप्रेस पब्लिकेशन मदुरै के सहयोग से ऐतिहासिक एवं विख्यात पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ स्थित प्राचीन कोठा भवन जीर्णोद्धार का कार्य शुरु कर दिया गया है। रविवार को विधिवत रूप से एक्सप्रैस समूह के द्वारा साइड डैवलपमेंट कार्य शुरू कर दिया गया।

p 2 10

उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल बैशाखी के दिन श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में कोठा भवन जीर्णोद्धार हेतु गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। इससे पहले आर्किटेक्टों द्वारा जीर्णोद्धार का प्रारूप तैयार कर मंदिर समिति को सौंपा था। तमाम विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद आज काम शुरु कर दिया गया।

यह भी पढें : Health: तिमूर (Timur) दांतों के लिए ही नहीं, रक्तचाप के लिए भी है रामबाण, जानिए इसके औषधीय गुण

जीर्णोद्धार के तहत तीन चरणों में कार्य प्रस्तावित है पहले चरण में भैरव नाथ मंदिर,पंच केदार गद्दी, मां बाराही मंदिर,भोग मंडी तथा दूसरे चरण में मां चंडिका मंदिर, उषा-अनिरूद्ध विवाह स्थल, आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर का जीर्णोद्धार प्रस्तावित है जबकि तीसरे चरण में श्री ओंकारेश्वर मंदिर के परिसर तथा बाहर अवस्थापना सुविधाओं जैसे सड़क, पार्किंग, पेयजल, तथा जन सुविधाओं को विकसित किया जाना है।

p 3 5

प्रथम चरण के कार्य हेतु एक्सप्रैस पब्लिकेशन ( मदुरै) प्रालि द्वारा 470.30 लाख खर्च होने का अनुमान है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रथम चरण के कार्य से पहले एक्सप्रैस पब्लिकेशन द्वारा बीकेटीसी की देखरेख में साईड डेवलपमेंट का कार्य शुरू किया गया है। इस अवसर पर मंदिर समिति अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी,सहायक अभियंता विपिन तिवारी तथा जेई विपिन कुमार साईड डेवलपमेंट कार्य मूल्यांकन कर रहे है।

यह भी पढें : आराकोट-टिकोची-चिंवा क्षेत्र : भूस्खलन (landslide) से प्रभावित सड़कों व पैदल रास्तों को अविलंब दुरस्त करने के निर्देश

Next Post

Uttarakhand: पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) के तहत लाभार्थियों को 9% अनुदान के बाद शेष 3 से 4% ब्याज भी भविष्य में राज्य सरकार करेगी वहन: सीएम धामी

Uttarakhand: पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) के तहत लाभार्थियों को 9% अनुदान के बाद शेष 3 से 4% ब्याज भी भविष्य में राज्य सरकार करेगी वहन: सीएम धामी देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित […]
d 1 15

यह भी पढ़े