Uttarakhand : सरकार के 'चिंतन' में विभागीय 'सामंजस्य' को बढाने पर हुआ मंथन - Mukhyadhara

Uttarakhand : सरकार के ‘चिंतन’ में विभागीय ‘सामंजस्य’ को बढाने पर हुआ मंथन

admin
Screenshot 20221126 171032 Gallery
  • Uttarakhand सरकार के ‘चिंतन’ में विभागीय ‘सामंजस्य’ को बढाने पर मंथन
  • मसूरी में तीन दिनों तक चले चिंतन शिविर में तमाम नौकरशाहों ने इस पर किया खुलेदिल से मंथन
  • कई बार अंतर विभागीय सामंजस्य न होने के चलते जनकल्याणकारी योजना का एंड यूजर को नहीं मिल पाता लाभ

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) की पहल पर राज्य में पहली बार आयोजित हुए चिंतन शिविर में विभागीय ‘सामंजस्य को बढाने पर भी मंथन हुआ। नौकरशाही के इस चिंतन में यह बात प्रमुखता से इंगित हुई की किसी भी योजना के क्रियान्वयन में संबंधित विभागों के बीच तारतम्य न होने के कारण सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ जनता को कई बार नहीं मिल पाता। यही वजह रही कि विभागीय सामंजस्य को बढ़ाने पर बल दिया गया।

मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में तीन दिनों तक चले धामी सरकार के चिंतन शिविर में कई ऐसी अहम बातें भी मथकर बाहर आई जिन पर कभी सोचने की जहमत ही नहीं उठाई गई।

नौकरशाही के इस चिंतन में खुद तमाम नौकरशाहों ने इस बात को बेहद पेशेवर रूप में स्वीकार किया कि सरकार कि कई जनकल्याणकारी योजनाएं ऐसी होती हैं जिनसे कई विभाग जुड़े होते हैं। देखने में आता है कि कई विभागों से जुड़े होने के चलते कई बार किसी एक दो विभागों के दिलचस्पी नहीं लेने के कारण इन योजनाओं का लाभ सरकार की विज़न के अनूरूप एंड यूजर को मिल ही नहीं पाता।

नौकरशाहों ने इस चिंतन में खुले दिल से स्वीकार किया कि राज्य सरकार के विभागों में इस समन्वय की कमी को खत्म करने की बेहद आवश्यकता है। यही वजह रही कि चिंतन शिविर में तमाम ऐसे विभागों के एकीकरण या एक छत के नीचे लाने की बात हुई जिनकी कार्यप्रणाली एक दूसरे से काफी मिलती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) एवं मुख्य सचिव एसएस संधू ने भी अपने संबोधन में अंतर विभागीय सामंजस्य पर बल दिया।

Next Post

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में मनाया संविधान दिवस (Constitution Day), छात्र/छात्राओं को संविधान से जुड़ी जानकारियों से कराया रूबरू

अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा स्व. अनुसुइया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में 26 नवम्बर 2022 को संविधान दिवस (Constitution Day) मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने कहा कि संविधान सर्वोपरि है […]
IMG 20221126 WA0039

यह भी पढ़े