ब्रेकिंग: उत्तराखंड की बड़ी समस्या के निदान को इस सीनियर IFS अधिकारी को मिली जिम्मेदारी
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड वन विभाग से आज बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राज्य की एक बड़ी समस्या के निदान को लेकर सीनियर आईएफएस अधिकारी को नई जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार संज्ञान में आया है कि राज्य के शहरी/ग्रामीण आबादी के आस-पास धार्मिक स्थलों / अन्य विभिन्न गतिविधियों की आड़ में बड़े पैमाने पर वन भूमि का अतिक्रमण हुआ है/किया जा रहा है। वन भूमि पर हुये / हो रहे अतिकमणों को खाली कराने की त्वरित कार्यवाही हेतु उत्तराखण्ड शासन, वन अनुभाग-2 के पत्र संख्या 822/X-2-2023-21(01) 2022 दिनांक 18.04.2023 से प्राप्त निर्देशों के क्रम में डा० पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन संरक्षक, वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी, उत्तराखण्ड देहरादून को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
उक्तानुसार नामित नोडल अधिकारी द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही की जायेगी :-
1. धार्मिक स्थलों / अन्य विभिन्न गतिविधियों की आड़ में वन भूमि के अतिक्रमण की सूचना एकत्रित की जायेगी।
2. वन भूमि पर हुये / हो रहें अतिक्रमणों को खाली कराये जाने की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी।
3. वन भूमि पर हुये / हो रहें अतिक्रमणों को खाली कराये जाने सम्बन्धी रिपोर्ट प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड के माध्यम से उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित की जायेगी।
4. शासन स्तर पर वन क्षेत्र में अतिक्रमण सम्बन्धी बैठको में प्रतिभाग करते हुए वन विभाग का प्रतिनिधित्व किया जायेगा।