उत्तराखंड में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन, पढें पूरी डिटेल
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। राज्य में पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी समेत विभिन्न 416 पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून ने आज भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून द्वारा समूह ग सीधी भर्ती के लिए निकाली गई भर्ती विज्ञापन में सहायक समीक्षा अधिकारी, वैयक्तिक सहायक, सहायक अधीक्षक (महिला कल्याण विभाग), राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, स्वागती (उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद) के 416 पदों के लिए जारी किया गया है। ये विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्नातक स्तरीय अर्हता से संबंधित रिक्त पदों (समूह ग) पर चयन के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है।
आज 9 अप्रैल 2025 को जारी किए गए विज्ञापन के बाद इन पदों के लिए 15 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे, जबकि आवेदन के लिए 15 मई 2025 को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके अलावा 18 से 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकता है, जबकि 27 जुलाई 2025 को लिखित परीक्षा की अनंतिम तिथि रखी गई है।

