बड़ी खबर: शराब नीति (CBI arrested Manish Sisodia) के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया अरेस्ट, 8 घंटे हुई पूछताछ
मुख्यधारा डेस्क
शराब नीति के मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया है।
रविवार सुबह से ही सीबीआई दिल्ली में मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में 8 घंटे लगातार पूछताछ कर रही थी। इसके बाद रविवार शाम को सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आप के वरिष्ठ नेता को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने सिसोदिया और अफसर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो, उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए। यही सिसोदिया की गिरफ्तारी की वजह बनी। सिसोदिया को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने पिछले आठ साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कायापलट कर दी। उन्हें इसी की सजा मिल रही है। भाजपा कह रही है कि ये 10 हजार करोड़ रुपए का घोटाला है। ये पैसा कहां हैं। सीबीआई ने सिसोदिया के घर, उनके रिश्तेदारों, दोस्तों तक की तलाशी ली, लेकिन ये रुपया नहीं मिला। ये रुपए कहां हैं। सरकार ये नहीं बता पा रही है।
केजरीवाल और सिसोदिया की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हुई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा- यह लोकतंत्र के लिए काला दिन।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया के साथ-साथ कई आप नेताओं को डर था कि इस मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसे लेकर कई दावे किए जा चुके थे। खुद सिसोदिया ने पहले कहा था कि वह सात से आठ महीने जेल में रहने के लिए तैयार हैं।