उत्तराखंड में अभी बारिश (rain) से नहीं मिलने वाली निजात - Mukhyadhara

उत्तराखंड में अभी बारिश (rain) से नहीं मिलने वाली निजात

admin
b 1 3

उत्तराखंड में अभी बारिश (rain) से नहीं मिलने वाली निजात

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में डेढ़ महीने से बारिश जारी है। आए दिन मौसम विभाग बारिश का अलर्ट जारी कर देता है।

लगातार बारिश होने से राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ों तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। इसके साथ सड़कों पर भी जलजमाव होने की वजह से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। उत्तराखंड में इस बार मानसून ने भारी तबाही मचाई हुई है। हर रोज हो रही बारिश की वजह से मार्ग जगह-जगह लगातार बाधित हो रहे हैं। कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। इतना ही नहीं नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं राजधानी देहरादून में भी पिछले 3 दिनों से मूसलाधार के साथ रुक रक कर हो रही बारिश से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

b 2 1

राजधानी में सोमवार से शुरू हुई बारिश लगातार जारी है। ‌मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून में टपकेश्वर महादेव मंदिर के प्रवेश द्वार के पास भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसकी वजह से काफी देर तक आवाजाही बंद रही। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मंदिर के प्रवेश द्वार से मलबा हटाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने आराम से मंदिर में जाकर दर्शन किए। एक बार फिर देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में 23 और 24 अगस्त का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढें : एक नजर: सनी देओल (Sunny Deol) का जुहू में स्थित बंगला नहीं बिकेगा, बैंक ने नीलामी का फैसला वापस लिया, अभिनेता को राहत। जानिए क्या है पूरा मामला

मौसम विभाग ने बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेशवासियों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में सावधानी बरतने को कहा है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 चमोली जिले के पुरुसाडी के बीच बाधित हो गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पुरुसाडी में करीब 250 मीटर मार्ग का हिस्सा लगातार धंस रहा है। पुलिस ने एहतियातन बरतते हुए यातायात रोक दिया है।

b 3

यह भी पढें : एशिया कप टूर्नामेंट: बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का किया एलान, इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, यह है 17 सदस्यीय भारतीय टीम

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से भी मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने अपील की है कि वह तेज बारिश में सफर न करें। टिहरी में चंबा, कीर्ति नगर, देवप्रयाग, जौनपुर और नरेंद्र नगर ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार को स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी घोषित की गई है। चंबा टैक्सी स्टैंड के ऊपर भूस्खलन होने से चंबा-नई टिहरी मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है। वहीं उत्तर प्रदेश में इस बार बारिश न होने की वजह से कई जिलों में सूख जैसे हालात बन गए हैं। राजधानी लखनऊ में भी बारिश न होने की वजह से गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं । हालांकि पिछले 3 दिनों में लखनऊ में रिमझिम बारिश जरूर हुई है लेकिन उसके बाद उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है।

यह भी पढें : दु:खद: चंबा के निकट लैंडस्लाइड से मां-बेटे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत, वाहन क्षतिग्रस्त Three killed in landslide near Chamba

Next Post

कृषि के क्षेत्र में रासायनिक उर्वरकों (chemical fertilizers) के कम से कम उपयोग पर विस्तार से चर्चा

कृषि के क्षेत्र में रासायनिक उर्वरकों (chemical fertilizers) के कम से कम उपयोग पर विस्तार से चर्चा केंद्रीय उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में उर्वरक की स्थिति पर आयोजित बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े कृषि मंत्री गणेश […]
joshi 1 2

यह भी पढ़े