chardham yatra 2022: विधि-विधान के साथ खुले केदारनाथ (kedarnath) धाम के कपाट। सीएम पुष्कर धामी ने की पूजा-अर्चना, पीएम मोदी के नाम पहली पूजा - Mukhyadhara

chardham yatra 2022: विधि-विधान के साथ खुले केदारनाथ (kedarnath) धाम के कपाट। सीएम पुष्कर धामी ने की पूजा-अर्चना, पीएम मोदी के नाम पहली पूजा

admin
1651805644533
रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा
आज प्रात: शुभ मुहूर्त 6:26 बजे बाबा केदार (kedarnath) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस दौरान भक्तों के बाबा केदार के जयकारों से केदारनाथ धाम भक्तिमय हो गया। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यधारा पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही अब आगामी छह महीनों तक श्रद्धालु धाम में बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

 

आज प्रात: बाबा (kedarnath) की पंचमुखी मूर्ति धाम में विराजमान हुई। इसके साथ ही विधि-विधान और परंपराओं के अनुसार विधिवत भगवान केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से यहां पहली पूजा की गई और देश के लिए सुख-समृद्धि की कामना की गई।

1651805508601

इस अवसर पर सेना के बैंड की धुन और भोलेनाथ के भक्तों द्वारा लगाए जा रहे बाबा केदार (kedarnath) के जयकारों से आसमान गुँजायमान हो गया। इस मौके पर केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, सीएम पुष्कर सिंह धामी और बद्री-केदार मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे। मंदिर को इस बार दस कुंतल फूलों से सजाया गया है। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
1651805612923

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने लिया तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा

श्री केदारनाथ (kedarnath) यात्रा विधिवत ढंग से संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। यात्रा तैयारियों को लेकर गत दिवस गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की न हो असुविधा : आयुक्त

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता, सेवाभाव एवं आपसी समन्वय के साथ करें ताकि आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ (kedarnath) धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।

FB IMG 1651803253254

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा मार्ग से धाम तक पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही वाटर एटीएम बढाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने पर्याप्त मात्रा में शौचालयों की संख्या बढाने के निर्देश दिए साथ ही इनकी साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने लोनिवि को निर्देशित करते हुए कहा कि मरम्मत योग्य शौचालयों का कार्य पूर्ण करते हुए उनके संचालन हेतु संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाए।

विद्युत आपूर्ति संचालन करने के निर्देश

वहीं धाम (kedarnath) व यात्रा मार्ग में विद्युत आपूर्ति संचालन करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

हैली सर्विस के लिए योजना तैयार

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गढ़वाल आयुक्त को अवगत कराया कि (kedarnath) धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत यात्रा मार्ग व धाम में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सभी अधिकारियों को उनसे संबंधित दायित्व दे दिए गए हैं तथा उनके द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यात्रा मार्ग में शौचालयों की संख्या बढ़ाने व उनकी साफ-सफाई हेतु नगर पंचायत व सुलभ को निर्देशित किया गया है।

घोड़ा-खच्चर संबंधी व्यवस्थाएं पूरी

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि गौरीकुंड से धाम तक 212 शौचालय बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हैली सर्विस के लिए योजना तैयार कर ली गई है इसके साथ ही ट्रैक रूट पर की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की गई हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे घोड़ा-खच्चर आदि संबंधी व्यवस्थाएं पूरी हैं।

शौचालयों की संख्या बढाने के साथ ही उनकी साफ-सफाई को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। विद्युत व्यवस्था को भी संचालित कर लिया गया है। यात्रा मार्ग में सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। उन्होंने धाम में आने वाले श्रद्धालुओं से ट्रैक रूट पर धीमी गति से यात्रा करने की अपील करते हुए कहा कि इससे सांस फूलने आदि जैसी समस्या नहीं होगी हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहां तैनात हैं।

सोनप्रयाग में एक हजार वाहन क्षमता पार्किंग

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में एक हजार वाहन क्षमता पार्किंग की व्यवस्था कर ली गई है। इसके अलावा यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों पर छह स्थानों में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यात्राकाल अवधि में पुलिस प्रशासन द्वारा की जाने वाली सभी तैयारियां पूरी हैं।

आपदा व रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीमें अलग-अलग पड़ावों में तैनात

शांति, सुरक्षा आदि को लेकर आवश्यकतानुसार पुलिस, पीआरडी व होमगाड्र्स की तैनाती कर ली गई हैं। साथ ही यात्रा पड़ाव जंगलचट्टी, भीमबली व लिनचोली में अस्थाई चैकियों में फोर्स स्थापित कर ली गई हैं। आपदा व रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीमें अलग-अलग पड़ावों में तैनात हैं जो किसी भी आपातकालीन स्थिति हेतु हमेशा तत्पर रहेंगी।

इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी/कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, यात्रा मजिस्ट्रेट के.एन.गोस्वामी, पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत, प्रबंधक जीएमवीएन सुदर्शन खत्री, सिक्स सिग्मा के डाॅ. प्रदीप भारद्वाज, अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, विद्युत विभाग डीएस चैधरी, सुलभ धनंजय पाठक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

उत्तराखंड: चंपावत उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका। वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट (jot singh bisht) ने दिया इस्तीफा। बाबा केदार से मांगा आशीर्वाद

देहरादून/मुख्यधारा लगता है उत्तराखंड कांग्रेस पर किसी की नजर लग गई। तभी तो किसी भी मोर्चे से पहले ही कांग्रेस पर किसी न किसी रूप में झटका लग जाता है। ताजा मामला कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता से जुड़ा हुआ […]
FB IMG 1651808675935

यह भी पढ़े