केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा तैयारियों व व्यवस्थाओं को 15 अप्रैल तक करें चाक-चौबंद: DM मयूर दीक्षित - Mukhyadhara

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा तैयारियों व व्यवस्थाओं को 15 अप्रैल तक करें चाक-चौबंद: DM मयूर दीक्षित

admin
kedar1

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा तैयारियों व व्यवस्थाओं को 15 अप्रैल तक करें चाक-चौबंद: DM मयूर दीक्षित

रुद्रप्रयाग/ मुख्यधारा

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाने के लिए एक माह से भी कम का समय शेष रह गया है।  केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को 15 अप्रैल, 2023 तक चाक-चौबंद करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

kedar 2

यह भी पढें :पौड़ी गढ़वाल: भ्रष्टाचार के आरोप में कल्जीखाल ब्लॉक के बेड़गांव (Pradhan of Bedgaon) का प्रधान निलंबित, लाखों का गोलमाल का मामला

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के अनुपालन में  केदारनाथ धाम यात्रा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में सभी अधिकारी अपनी-अपनी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में युद्ध स्तर से कार्य किए जा रहे हैं जिससे कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जा सकें।

kedar 3

यह भी पढें :मसूरी बस हादसा: रोडवेज बस खाई (Mussoorie bus accident) में गिरने से 2 लोगों की मौत, 34 घायल, दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

अवर अभियंता डीडीएमए सुरेन्द्र रावत ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग से बर्फ को हटाने का कार्य पूर्ण करते हुए आवाजाही हेतु मार्ग खोल दिया गया था किन्तु विगत दिनों से केदारनाथ धाम में बार-बार मौसम खराब होने व भारी बर्फवारी होने के कारण कुबेर ग्लेशियर पर दुबारा ग्लेशियर आने के कारण फिर से यात्रा मार्ग आवाजाही हेतु अवरुद्ध हो गया है तथा यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए श्रमिकों द्बारा बर्फ हटाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है, जिससे कि यात्रा मार्ग को आवाजाही हेतु जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

kedar 4

यह भी पढें : चिंता : मानदेय के लिए धक्के खाने को मजबूर संस्कृत विद्यालयों के ‘संस्कृत शिक्षक’ (Sanskrit teachers), कैसे होगा द्वितीय राजभाषा का संवर्द्ध

इसके अलावा डीडीएम द्वारा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त एवं रैलिंग टूटी हुई हैं उनका मरम्मत कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है तथा जल संस्थान द्वारा यात्रा मार्ग में तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए पेयजल स्टेंड पोस्ट, हैंडपम्प एवं पेयजल लाईनों का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। साथ ही घोड़े-खच्चरों को पानी उपलब्ध कराए जाने के लिए पानी की चरियों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा सुलभ इंटरनेशनल द्वारा यात्रा मार्ग में शौचालय निर्माण कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है तथा यात्रा मार्ग व आसपास के जिन स्थानों में कुडा कचरा पड़ा हुआ है उन स्थानों से पर्यावरण मित्रों द्वारा साफ-सफाई व स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है।

kedar 5

यह भी पढें : Uttarakhand: सीएम धामी ने विभागाध्यक्षों को दिए 2025 तक के विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने के अहम निर्देश

चिकित्सा विभाग द्वारा तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यात्रा मार्ग में स्थापित की जाने वाली एमआरपी केंद्रों का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा भी यात्रा मार्ग में पैच वर्क, डामरीकरण एवं क्षतिग्रस्त दीवारों का मरम्मत कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

kedar 6

यह भी पढें : 1 April : नए वित्त वर्ष (Financial year 2023-24) में आज से हुए ये 11 बड़े बदलाव, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए, जानिए एक नजर

Next Post

Uttarakhand: राज्यपाल ने किया ‘उत्तराखण्ड कॉलेज एफिलिएशन पोर्टल (Uttarakhand College Affiliation Portal)’ का शुभारंभ, सम्बद्धता प्रक्रिया होगी पारदर्शी

Uttarakhand: राज्यपाल ने किया ‘उत्तराखण्ड कॉलेज एफिलिएशन पोर्टल (Uttarakhand College Affiliation Portal)’ का शुभारंभ, सम्बद्धता प्रक्रिया होगी पारदर्शी उत्तराखण्ड के राजकीय विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों की सम्बद्धता प्रक्रिया हुई ऑनलाइन सम्बद्धता प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध एवं सुगम बनाया […]
u 1

यह भी पढ़े