ठिठुरन ने बढ़ाई परेशानी : गलन और कोहरे (Fog) से नहीं मिली राहत, मैदान से लेकर पहाड़ों तक बुरा हाल, अब लोगों को धूप निकलने का इंतजार
मुख्यधारा डेस्क
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में आज सुबह की शुरुआत गलन और कोहरे के साथ हुई। लोगों को उम्मीद थी कि आज सूर्यदेव दर्शन दे देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उत्तर भारत को इस समय तेज धूप का बेसब्री से इंतजार है। 25 दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से घरों में भी बुरा हाल है। धूप न निकलने से घरों में गर्म कपड़े भी ठंडे हो गए हैं।
गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्यों में गलन की वजह से हाल बेहाल है। भारत में आधे से ज्यादा राज्य ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु और असम से राजस्थान तक इसका असर देखा जा रहा है।
यह भी पढें : सफल छात्र-छात्राएं जूनियरों का भी मार्ग प्रशस्त करें : कुलाधिपति
गुरुवार को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई। बुधवार को चमोली, बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित दूसरे हिस्सों में बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, अंडमान-निकोबार आइलैंड और लक्षद्वीप में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में आज कोल्ड-डे की स्थिति रहेगी। इन राज्यों में 22 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है।
कोहरे की वजह से यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है। 17 राज्यों में कोहरे का अलर्ट है। दिल्ली में कोहरे के कारण लो विजिबिलिटी से आज 18 ट्रेनें लेट और कई फ्लाइट्स लेट रहीं। कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं।
यह भी पढें : आस्था : मकर संक्रांति पर दियों से रोशन हुई रुद्रनाथ (Rudranath) की नगरी
बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के साथ बुधवार को राज्य के 12 स्थानों पर पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों में बिहार के कुछ जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड डे की आशंका जताते हुए राज्य के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक, पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 6-11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
इस बीच पटना जिलाधिकारी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मौजूदा ठंड की स्थिति को देखते हुए, पटना के सभी स्कूल 20 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए बंद रहेंगे।
यह भी पढें : विधि विधान से खुले आदिबदरी मंदिर (Adibadari Temple) के कपाट, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
उत्तर प्रदेश में बुधवार को तेज बर्फीली हवाओं से रात-दिन का पारा फिर गिर गया। शीतलहर के चलते डीएम ने सभी बोर्डों के प्री से लेकर आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी 18 से 20 जनवरी तक बढ़ा दी है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में कोई खास राहत की संभावना नहीं है। धुंध और कोहरे के साथ हवाएं भी चलती रहेंगी।