ब्रेकिंग: कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को दी कर्नाटक की कमान, कल मुख्यमंत्री पद की ले सकते हैं शपथ, डीके शिवकुमार का खेमा मायूस - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को दी कर्नाटक की कमान, कल मुख्यमंत्री पद की ले सकते हैं शपथ, डीके शिवकुमार का खेमा मायूस

admin
breaking 1 9

ब्रेकिंग: कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को दी कर्नाटक की कमान, कल मुख्यमंत्री पद की ले सकते हैं शपथ, डीके शिवकुमार का खेमा मायूस

मुख्यधारा डेस्क

कांग्रेस हाईकमान ने 4 दिन लंबे मंथन के बाद कर्नाटक में मुख्यमंत्री का नाम तय कर दिया है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सीएम चेहरे को लेकर रस्साकशी चली आ रही थी। आखिरकार सिद्धारमैया डीके शिवकुमार पर भारी पड़ गए।

सिद्धारमैया कर्नाटक में मुख्यमंत्री बनेंगे। सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाना पूरी तरह से तय हो गया है, केवल घोषणा की औपचारिकता शेष है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKSSSC की 21 मई को आयोजित होगी ये भर्ती परीक्षा, पढ़ें आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार और सूत्रों के मुताबिक सिद्धारमैया कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। अभी फिलहाल सिद्धारमैया के ही शपथ लेने की संभावना है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक दल की कल बैठक हो सकती है।

इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच 90 मिनट तक बैठक चली थी। इस बैठक में कर्नाटक के सीएम के नाम पर चर्चा हुई थी।

इस बैठक में कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। इसके बाद वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के आवास पर जाकर भी उनसे मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि अंतिम फैसला लेने से पहले सोनिया गांधी से भी चर्चा की जाएगी। इस बीच राहुल गांधी के साथ सिद्धारमैया की मुलाकात चल रही है। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी उनसे आज मुलाकात करने वाले हैं।

यह भी पढें : गैंगस्टर-आतंकी कनेक्शन मामला : एनआईए (NIA) की 6 राज्यों और 100 से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी

इससे पहले सिद्धारमैया और शिवकुमार ने बीते मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी। बता दें कि कर्नाटक में 13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की और बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया। कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था। ऐसे में चुनाव के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सीएम पद के लिए दावेदारी की थी। इसके बाद आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया था। चार दिन के मंथन और कई दौर की बातचीत के बाद भी नाम पर आम सहमित नहीं बन पाई। कांग्रेस के कर्नाटक में सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। उन्हें शुरुआत से ही सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार से ज्यादा मजबूत दावेदार माना जा रहा था सिद्धारमैया ने अपने राजनीतिक जीवन में 12 चुनाव लड़े, इनमें से 9 में जीत हासिल की।

बता दें कि राजनीति में अधिक अनुभव के हिसाब से सिद्धारमैया डीके शिवकुमार पर भारी पड़ गए। सिद्धारमैया सीएम रहे हैं । वे इससे पहले 1994 में जनता दल सरकार में कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री थे। उनकी प्रशासनिक पकड़ मानी जाती है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला भी नहीं है। जबकि डीके शिवकुमार के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। वे जेल भी जा चुके हैं। सिद्धारमैया और डीके दोनों ही गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं।

यह भी पढें : राहत: सीने में आर-पार हुई सरिया, एम्स (AIIMS) के चिकित्सकों ने 18 वर्षीय बचाई युवक की जान

सिद्धारमैया को 2008 में जेडीएस से कांग्रेस में लाने में मल्लिकार्जुन खड़गे की अहम भूमिका मानी जाती है। ऐसे में वे खड़गे के काफी करीबी बताए जाते हैं।

सिद्धारमैया 2013 से 2018 तक कर्नाटक के सीएम रहे। इस दौरान उन्होंने टीपू सुल्तान को कर्नाटक में नायक के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की। ऐसे में मुस्लिम समुदाय में उनकी अच्छी पैठ मानी जाती है। सिद्धारमैया कुरुबा समुदाय (ओबीसी) से आते हैं। कर्नाटक में तीसरा बड़ा समुदाय है। इतना ही नहीं सिद्धारमैया राज्य के सबसे बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं। शिवकुमार की तुलना में सिद्धारमैया को ज्यादा बड़ा जननेता माना जाता है।

Next Post

आस्था: यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, पूजा-अर्चना कर की देश एवं प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना

आस्था: यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, पूजा-अर्चना कर की देश एवं प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना यमुनोत्री, उत्तरकाशी/मुख्यधारा आज प्रदेश की काबीना मंत्री रेखा आर्या यमुनोत्री धाम पहुंची। मंत्री रेखा आर्या ने जानकीचट्ट से माँ […]
rekha 1 1

यह भी पढ़े