Header banner

उत्तराखंड: भू कानून पर कांग्रेस नेत्री गरिमा दसौनी ने उठाए ये सवाल

admin
c 1 7

उत्तराखंड: भू कानून पर कांग्रेस नेत्री गरिमा दसौनी ने उठाए ये सवाल

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट में आज भू कानून को हरी झंडी मिल गई। ऐसे में उत्तराखंड की एक बहु प्रतीक्षित मांग पर कार्यवाही की गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस की नेत्री गरिमा मेहरा दसौनी ने धामी सरकार से कुछ सवाल किए हैं। दसौनी ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य लैंड बैंक के मामले में पूरी तरह से बैंकरप्ट हो चुका है, आज सवाल हमारे अस्तित्व का है। दसौनी ने कहा कि सवाल बड़ा यह उठता है कि उत्तराखंड में सब तरफ आखिर भू कानून की मांग क्यों उठ रही।

गरिमा ने कहा कि पिछले 24 सालों में उत्तराखंड की भूमि का खुलकर चीरहरण हुआ और उसकी पूरी तरह से जिम्मेदार भाजपा की सरकारें रही है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री धामी ने किया ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकार्पण

2000 में राज्य गठन के समय पर 2 साल के लिए भाजपा की अंतरिम सरकार बनी और परीसंपत्तियों का ठीक तरीके से बंटवारा नहीं हो पाया जिसके चलते आज की तारीख में भी उत्तराखंड की करोड़ों अरबों की भूमि उत्तर प्रदेश की गिरफ्त में है।

उसके बाद की पहली निर्वाचित तिवारी सरकार हो या भुवन चंद खंडूरी सरकार उन्होंने भूमि की खरीद फरोख्त पर सख्त नियम बनाए, परंतु 2018 में आई त्रिवेंद्र रावत सरकार ने पूरी तरह से उत्तराखंड की भूमि को सेल पर लगा दिया।

दसोनी ने धामी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आज जिस तरह से त्रिवेंद्र रावत सरकार के समय के भू कानून से जुड़े हुए सभी प्रावधानों को निरस्त किया गया है उससे कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि होती है की धामी सरकार भी मानती है की 2017 और 2021 के बीच त्रिवेंद्र रावत की प्रचंड बहुमत और ट्रिपल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड की भूमि को खुली लूट और छूट के लिए भू माफियाओं के सामने खुला छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : विधानसभा जा रहे मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी और उनके साथियों को पुलिस ने रोका

दसोनी ने कहा कि क्या धामी सरकार उस दौरान बिकी हुई भूमि भी उत्तराखंड को वापस दिला पाएगी ?और तो और धामी सरकार में एक और आत्मघाती कदम उठाया गया था वह था लैंड यूज में बदलाव।
गरिमा ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों में यह नियम था कि कोई भी व्यक्ति खरीदी हुई भूमि पर 2 साल के अंदर-

अंदर जिस प्रयोजन के लिए भूमि ली गई है, उसका काम शुरू नहीं करता तो वह भूमि स्वत: सरकार में निहित हो जाएगी, परंतु धामी सरकार ने इस नियम में बदलाव करते हुए लोगों को समय अवधि और परपज दोनों में खुली छूट दे दी।

गरिमा ने कहा की क्या वह प्रावधान भी निरस्त होगा? दसोनी ने कहा कि यह विडंबना ही है कि आज तमाम सरकारें नए जिलों की बात तो करती हैं परंतु नए जिले बनाने के लिए उत्तराखंड के पास जमीन नहीं है। गरिमा ने यह भी पूछा कि सत्ता रूढ़ दल के मंत्री और विधायक जिस तरह से प्रतिबंधित भूमि पर रिसॉर्ट और होटल बना रहे हैं, क्या उन पर भी कार्यवाही होगी और पेनाल्टी ली जाएगी?

यह भी पढ़ें : यूसीसी में लिव-इन-रिलेशन के लिए किए प्रावधानों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, उत्तराखण्ड की गरिमा व संस्कृति के खिलाफ बताया

गरिमा ने कहा कि उत्तराखंड का भू कानून हिमाचल की तरह सख्त नहीं, हिमाचल से भी अधिक सख्त होने की जरूरत है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश तो समय रहते चेत गया था और उसने अपनी काफी भूमि बचा ली, परंतु उत्तराखंड के पास अब बचाने के लिए कुछ भी नहीं है उत्तराखंड का तो पूरा अस्तित्व ही खतरे में है, ऐसे में धामी सरकार के द्वारा लाया जा रहा भू कानून कितना सख्त है या कितना नरम यह तो भविष्य ही तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनता से किए वायदे को पूरा करने वाला है धामी सरकार का कड़ा भू कानून : भट्ट

जनता से किए वायदे को पूरा करने वाला है धामी सरकार का कड़ा भू कानून : भट्ट भ्रम फैलाने की अपेक्षा कांग्रेस को सुझाव और चर्चा मे शिरकत की जरूरत देहरादून/मुख्यधारा भाजपा ने कैबिनेट द्वारा भू कानून संशोधन विधेयक की […]
b 1 5

यह भी पढ़े