Header banner

दो और Corona positive हरिद्वार से। अब आंकड़ा 153 । एक कंटेनमेंट जोन और घोषित

admin
corona 1 1

देहरादून। प्रदेश में 2 और Corona positive सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 153 पहुंच गई है।

रात्रि 9:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 2 नए मरीज हरिद्वार जनपद से सामने आए हैं। इनमें एक 20 साल का और एक 22 साल का युवक है। दोनों की रिपोर्ट ऋषिकेश एम्स में पॉजिटिव आई है। 20 साल का युवा लक्सर क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि 22 साल का युवक मुंबई से लौटकर हरिद्वार पहुंचा है। इन दोनों का सैंपल मेला अस्पताल हरिद्वार से जांच के लिए भेजा गया था।

इससे पहले दोपहर 2:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में 5 Corona positive मरीज सामने आए थे। इनमें तीन देहरादून जनपद से, जबकि दो उधमसिंहनगर से थे। आज कुल 7 मरीज सामने आए हैं। Corona positive  का आंकड़ा अब 153 हो गया है। 96 मामले एक्टिव है, जबकि 56 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

FB IMG 1590162312408

एक कंटेनमेंट जोन और घोषित

 नगर निगम ऋषिकेश के ए टाइप बैराज कॉलोनी सिंचाई विभाग ऋषिकेश को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां आज से ही पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर दिया गया है तथा सभी स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे। इस क्षेत्र में सभी दुकानें प्रतिष्ठान कार्यालय एवं बैंक भी पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। इस क्षेत्र के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति को सर्दी जुखाम तथा बुखार के लक्षण दिखाई दे तो वह तत्काल 0135-272 9250, 2626066, 2726066 एवं मो. 7534826066  पर सूचना दें, ताकि समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 पर भी संपर्क किया जा सकता है यहां नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना है
जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि यदि किसी के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ संबंधित सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
FB IMG 1590162293957

यह भी पढेें : बड़ी खबर : आज corona के पांच नए मरीज आए सामने। 151 हुआ आंकड़ा

यह भी पढेें : पौड़ी जिले में रिखणीखाल व थलीसैंण के बाद अब क्वारंटीन सेंटर में एक और मौत

Next Post

उत्तराखंड में कोरोना का कहर : सुबह साढे 11 बजे तक 20 कोरोना पॉजीटिव। अब कुल 173

देहरादून। आज सुबह ही उत्तराखंड में कोरोना का कहर दिखना शुरू हो गया है। अब तक 20 मरीज सामने आए चुके हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 173 पहुंच गया है। पूर्वाहन साढे 11 बजे जारी […]
corona 100

यह भी पढ़े