ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, दोबाटा और खरादी में सड़क मार्ग अवरुद्ध
नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी
जिले में बुधवार दोपहर अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान की सूचना एवं दोबाटा और खरादी में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना जिला आपात कालीन परिचालन केंद्र को मिलते ही जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने तहसील स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। तथा अवरूद्ध सड़क मार्ग को तत्काल यातायात के लिए सुचारू करने और फसलों के क्षति के आंकलन के लिए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए।
एसडीएम बड़कोट बृजेश तिवारी ने बताया कि यमुनोत्री नेशनल हाइवे के खरादी व दोबाटा के पास सड़क मार्ग पर मलबा आ गया था जिसे हटा दिया गया और सड़क मार्ग को सुचारू किया गया है। इसके अतिरिक्त गीठ पट्टी,ओजरी,ठकराल,उपराड़ी, कन्सेरु सहित अन्य क्षेत्रों में अतिवृष्टि के साथ ओलावृष्टि हुई है,जिससे फसलों को आंशिक क्षति पहुँची है। क्षति का आकलन करने हेतु राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में संदिग्ध आदित्य वर्मा को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि खरवां गांव में बारिश का पानी दो आवासीय भवनों में प्रवेश कर गया, जिसके चलते प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी ने बताया कि साल्ड क्षेत्र में तीव्र ओलावृष्टि के कारण आलू की फसल एवं फलदार वृक्षों के नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है।
इसके अतिरिक्तनेताला के ग्राम सिरोर में आकाशीय बिजली गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो गायों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है।
एसडीएम पुरोला मुकेश चंद रमोला ने बताया कि अतिवृष्टि से कोई जनहानि नही हुई है। फसल क्षति की सूचना प्राप्त हुई है उसका सर्वे कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ऋषिकेश में अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई शुरू, छह को किया गया सील