ऋषिकेश : दिनेश चंद्र मास्टरजी की रैली में उमड़ा समर्थकों का हुजूम, विपक्षियों की उड़ी नींद

admin
d 1 35

ऋषिकेश : दिनेश चंद्र मास्टरजी की रैली में उमड़ा समर्थकों का हुजूम, विपक्षियों की उड़ी नींद

नेगीदा के धर्मधाद कार्यक्रम में भी जुटी थी हजारों की भीड़

ऋषिकेश/मुख्यधारा

हॉट सीट बनकर राज्य में चर्चाओं के केंद्र में बनी ऋषिकेश नगर निगम आज फिर चर्चाओं में छाई है। आज जनता के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी की रैली में समर्थकों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि इससे टीम मास्टर गदगद दिखाई दे रही है, वहीं भाजपा-कांग्रेस की नींद उड़ गई है। इससे पूर्व धर्मधाद कार्यक्रम में नेगीदा ने ऐसी जोर की धै लगाई कि समर्थक चहुंओर से मास्टरजी को समर्थन देने पहुंच रहे हैं।

आज दोपहर बाद जनता के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी की रैली निकली। यह रैली अमित ग्राम गुमानी से शुरू होकर हरिद्वार रोड, तिलक रोड, अंबेडकर चौक, रेलवे रोड, घाट चौराहा, मुखर्जी मार्ग, लाजपत मार्ग, चंद्रभागा पुल, हरिद्वार रोड, देहरादून तिराहा, देहरादून रोड, इंद्रमणि बडोनी चौक तक निकाली गई।

मास्टरजी की रैली में बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाओं से लेकर समाज के सभी वर्ग व समुदायों के लोग सेवाभाव के साथ शामिल हुए थे। चूंकि मास्टरजी का ये चुनाव भ्रष्टाचार, माफिया व नशे के खिलाफ जन बल व गंगाजल के साथ लड़ा जा रहा है, ऐसे में उनके समर्थक सेवाभाव के साथ मन से उनके साथ जुड़ रहे हैं। आज की रैली देख इस अंदाजा आप स्वयं ही लगा सकते हैं।

कुल मिलाकर मास्टरजी की रविवार की सफल रैली देख मतदान तक दूसरे दलों की नींद उडऩी स्वाभाविक है। बहरहाल, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ऋषिकेश में इस बार इतिहास बन पाता है या नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रिक्शा संचालकों को आर्थिकी बढाने को बड़ा कदम, गोल्फकार्ट चलाने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

रिक्शा संचालकों को आर्थिकी बढाने को बड़ा कदम, गोल्फकार्ट चलाने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण पर्यावरण प्रदूषण निंयत्रण, यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत मसूरी में गोल्फकार्ट, तथा 05 स्थानों पर यातायात लाईट मसूरी में स्थानीय वासियों एवं पर्यटकों की सुविधा […]
r 1 23

यह भी पढ़े